सपा गठबंधन में पड़ी दरार फॉर्च्यूनर वापसी तक पहुंची , एसपी ने गठबंधन दलों को नहीं दी एक भी विधानपरिषद सीट
- साइकिल का विवाद फॉर्च्यूनर पर पहुंचा
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। 2022 के शुरूआती महीनों में हुए उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और महान दल के बीच गठबंधन होकर एक साथ मंच पर आकर चुनाव लड़ा।
फॉर्च्युनर गाड़ी देने से लेकर वापसी तक गठबंधन बनने और बिगड़ने तक महान दल और सपा की स्टोरी @AnandAkash_BSP @BJP4India @INCIndia @DDNewslive
— KHABAR TODAY (@KHABARTODAY4) June 11, 2022
साथ आने के लिए सपा ने महान दल को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी गिफ्ट के तौर पर दी। जिसके सहारे महानदल चुनावी मैदान में घूमा। चुनाव हुए नतीजे आए। यहां तक कोई बात नहीं । लेकिन विधानसभा सीटों पर हुए गठबंधन पर बात तब बिगड़ना शुरू हो गई जब विधान परिषद की 13 सीटों में से सपा ने एक भी सीट गठबंधित संगठन को नहीं दी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: सपा गठबंधन में पड़ी दरार फॉर्च्यूनर वापसी पर रूकी , एसपी ने गठबंधन दलों को नहीं दी एक भी विधानपरिषद सीट#UttarPradesh #Election2022 #Election @samajwadiparty @BJP4India @KHABARTODAY4 @DBhaskarHindi https://t.co/l9IABVl4aD
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 11, 2022
यहां से गठबंधन का खेल बिगड़ना शुरू हो गया। और सपा के इस कदम से कई गठबंधन दल नाराज होने लगे , और समाजवादी चीफ अखिलेश यादव से नाराज होकर अलग थलग पड़ने लगे। एबीपी न्यूज के मुताबिक महान दल के गठबंधन तोड़ने से नाराज होकर अखिलेश यादव ने उल्टे में केशव देव मौर्य को चुनाव से पहले दी गई फॉर्च्यूनर गाड़ी वापस मांग ली। खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव ने मौर्य से गाड़ी वापस ले ली है।
Created On :   11 Jun 2022 11:56 AM IST