नहीं थम रहा जहरीली जाम से हुई मौतों का आंकड़ा और सियासी टकराव

The number of deaths due to poisonous jam and political conflict is not stopping
नहीं थम रहा जहरीली जाम से हुई मौतों का आंकड़ा और सियासी टकराव
बिहार नहीं थम रहा जहरीली जाम से हुई मौतों का आंकड़ा और सियासी टकराव

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक जहरीली जाम से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। जहरीले शराब पीने से हुई मौतों पर सियासत गरमाई हुई है।  

छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने मीडिया से कहा कि ये बिहार का दुर्भाग्य है। बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए। मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता।

जहरीला जाम और उससे हुई मौतों पर हो रही राजनीति को लेकर सीएम नीतीश कुनार ने कहा कि  जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं, जहरीली शराब से अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा ही। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।

छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंची।

Created On :   15 Dec 2022 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story