राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला गरमाया, केंद्र को घेरते हुए राहुल ने बोला, सरकार चाहती है बुलेटप्रूफ कार में बैठकर भारत जोड़ो यात्रा करूं, सर्दी में टी-शर्ट पहनने को लेकर कही ये बात

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला गरमाया, केंद्र को घेरते हुए राहुल ने बोला, सरकार चाहती है बुलेटप्रूफ कार में बैठकर भारत जोड़ो यात्रा करूं, सर्दी में टी-शर्ट पहनने को लेकर कही ये बात
भारत जोड़ो यात्रा-2022 राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला गरमाया, केंद्र को घेरते हुए राहुल ने बोला, सरकार चाहती है बुलेटप्रूफ कार में बैठकर भारत जोड़ो यात्रा करूं, सर्दी में टी-शर्ट पहनने को लेकर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला तूल पकड़ जा रहा है। हाल ही में कांग्रेस ने इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया था कि राहुल गांधी खुद प्रोटोकॉल तोड़ते हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सरकार चाहती है कि मैं भारत जोड़ो यात्रा बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर करूं। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं।

राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा पर हूं लेकिन सरकार अब चाहती है कि मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर यात्रा करूं। अब हमे तंग मत करो। आप बुलेटप्रूफ गाड़ी में कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा करो। मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता हूं। भारत जोड़ो यात्रा में मैं कैसे बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर यात्रा करूं? इस दौरान राहुल गांधी बीजेपी पर हमलावर दिखे, उन्होंने कहा कि उनके वरिष्ठ नेता भी बुलेटप्रूफ गाड़ी से बाहर आते हैं, तो कोई चिट्ठी नहीं जाती।

उन्होंने भी रोड शो किए हैं, खुली जीप में घूमे हैं। वह भी प्रोटोकॉल के उल्लंघन किए हैं। लेकिन मुझे लिख रहे हैं कि बुलेटप्रूफ गाड़ी से निकल गए हैं। तो क्या उनके लिए नियम अलग हैं और मेरे लिए अलग? राहुल ने आगे कहा कि सीआरपीएफ के वरिष्ठ लोग जानते हैं कि मेरी सुरक्षा के लिए क्या करना है। बुलेटप्रूफ गाड़ी में चला नहीं जा सकता है, मुझे तो पैदल जाना है। अब इसको लेकर मुद्दा बना रहे हैं कि राहुल गांधी अपनी सुरक्षा को तोड़ता रहता है। 

टी-शर्ट को लेकर बोले राहुल गांधी

कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टी-शर्ट पहनकर पदयात्रा कर रहे हैं। इस वजह से आजकल उनका टी-शर्ट सुर्खियों में बना हुआ है। इसी मसले पर राहुल गांधी ने कहा कि टी-शर्ट से लोगों को डिस्टरबेंस क्यों हो रही है? आप क्या चाहते हैं कि मैं स्वेटर पहन लूं। लोगों को इससे दिक्कत क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा खत्म होने के बाद मैं वीडियो बनाऊंगा कि टी-शर्ट में कैसे चला जाता है और ठंड से कैसे बचा जाता है। उन्होंने कहा कि आप सर्दी से डरते हो, इसलिए स्वेटर पहनते है, मैं नहीं डरता क्योंकि मुझे सर्दी नहीं लग रही है। मगर मैं सोच रहा हूं कि जैसे ही सर्दी महसूस होगी, वैसे ही स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा। राहुल गांधी के आज के बयान से स्पष्ट है कि पदयात्रा करने बाद टी-शर्ट को लेकर बड़ा खुलासा कर सकते हैं क्योंकि मीडियो ने भी इसको लेकर राहुल गांधी से खूब सवाल किए हैं।


 

Created On :   31 Dec 2022 1:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story