शिवराज का प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से संवाद

Shivrajs dialogue with students preparing for competitive exams
शिवराज का प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से संवाद
मध्य प्रदेश शिवराज का प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से संवाद

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संभावना कौशल एवं सामाजिक विकास संस्थान से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भेंट कर संवाद भी किया। उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। गत वर्ष संस्थान के अनेक विद्यार्थी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न सेवाओं के लिए चयनित भी हुए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने संस्थान में कोचिंग प्राप्त कर रहे छात्र -छात्राओं से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री चौहान और साधना सिंह चौहान के साथ विद्यार्थियों ने समूह चित्र खिंचवाए और सेल्फी भी ली।

मुख्यमंत्री चौहान ने विद्यार्थियों से अध्ययन के संबंध में जानकारी प्राप्त की वहीं विद्यार्थियों ने विभिन्न सेवाओं के लिए ली जा रही कोचिंग और अध्ययन कार्य के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विषयों के अध्ययन में उपयोगी पुस्तकों पर भी चर्चा की और सफलता के लिए कठोर परिश्रम का आग्रह करते हुए शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री चौहान ने संभावना संस्थान में कोचिंग देने वाले शिक्षकों से भी विद्यार्थियों की अभिरूचि और केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री पर चर्चा की।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Dec 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story