इस्तीफे के फैसले पर विचार के लिए पवार ने मांगा 2-3 दिन का समय, प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से की घर जाने की अपील

Sharad Pawars big announcement, will leave the post of National President of NCP
इस्तीफे के फैसले पर विचार के लिए पवार ने मांगा 2-3 दिन का समय, प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से की घर जाने की अपील
शरद पवार इस्तीफा इस्तीफे के फैसले पर विचार के लिए पवार ने मांगा 2-3 दिन का समय, प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से की घर जाने की अपील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शरद पवार ने बड़ा ऐलान करते हुए एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में आयोजित अपनी पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये ऐलान किया। पवार ने कहा, अब मैं अध्यक्ष पद से रिटायर होना चाहता हूं। मैंने कई साल इस पद की जिम्मेदारी निभाई। अब चाहता हूं कोई और इस पद को संभाले। पार्टी के नेताओं को ये फैसला करना होगा कि अब पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा?

बता दें कि पवार आखिरी बार 2022 में ही 4 साल के लिए पार्टी अध्यक्ष चुने गए थे।उनके इस ऐलान के बाद कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी की।

 अपने फैसले पर विचार करने के लिए 2-3 दिन चाहिए - शरद पवार

व्हाई बी चौहान सेंटर में अजित पवार बाहर बैठे कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। उन्होंने कार्यकार्ताओं को शरद पवार का संदेश देते हुए कहा कि पवार साहब ने कहा है कि मुझे 2-3 दिन और चाहिये। अजित ने कहा कि उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से घर जाने की अपील की है। 

पवार से मिल सकते हैं उद्धव ठाकरे

जानकारी के मुताबिक शिवसेना उद्धव गुट के अध्य़क्ष उद्धव ठाकरे शाम 5 बजे तक पवार से मिलने उनके आवास जा सकते हैं। 

इतिहास ने खुद को दोहराया - संजय रावत

शिवसेना उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि गंदी राजनीति और आरोपों से तंग आकर शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे ने भी शिवसेना प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा लगता है कि इतिहास ने खुद को दोहराया है लेकिन शिवसैनिकों के प्यार के कारण उन्हें अपना फैसला वापस लेना पड़ा। बालासाहेब की तरह, पवार साहब भी राज्य की राजनीति की आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि पवार के इस फैसले का महाविकास अघाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

खत्म हुई एनसीपी नेताओं की बैठक

शरद पवार के इस्तीफे पर बात करने के लिए बुलाई गई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग खत्म हो गई है। 

यह एनसीपी का अंदरूनी मामला- फडणवीस

पवार के इस्ताफे वाले फैसले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि  यह एनसीपी का अंदरूनी मामला है। यह पवार साहब का निजी फैसला है। वह देश के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं उनकी पार्टी के भीतर कई मुद्दों पर मंथन चल रहा है। इसलिए इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देना हमारे लिए ठीक नहीं होगा। हम स्थिति पर नजर रखेंगे और कुछ समय बाद इस पर प्रतिक्रिया देंगे। 

पवार के फैसले के बाद कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन 

पवार के अध्यक्ष पद त्यागने की घोषणा के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में वाईबी चव्हाण केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी की नेता व पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं हैं।  

अनुभवी नेतृत्व की कमी खलेगी - अशोक चव्हाण

वहीं शरद पवार के इस फैसले पर महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण का कहना है कि पवार साहब का इस्तीफा एक आश्चर्यजनक बात है। यह ऐसे समय में उठाया गया कदम है जब ऱाज्य में सभी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो गए है। ऐसे में शरद पवार के इस्तीफे से एक अनुभवी नेतृत्व की कमी खलेगी। हम चाहते हैं कि जो कमेटी नए अध्यक्ष के लिए बनी है वो एक बार फिर विचार करे और पवार साहब को मान ले। 

बार-बार फैसला बदलने के लिए न कहें - अजित पवार 

वहीं शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उनके अध्यक्ष पद छोड़ने के निर्णय पर कहा कि पवार ने उम्र को देखते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी उनसे बार-बार फैसला बदलने के लिए न कहें। वह अपना फैसला वापस नहीं लेंगे। उन्होंने सोच समझकर ये कदम उठाया है। अजित ने कहा, पवार साहब चाहते हैं कि नई पीढ़ी पार्टी का नेतृत्व करे। हमें उनका समर्थन मिलता रहेगा। उन्होंने पद छोड़ा है पार्टी नहीं। पार्टी का कामकाज ऐसे ही चलता रहेगा। सारे फैसले उन्हीं की सहमति से होंगे।

पवार का मार्गदर्शन पार्टी को मिलता रहेगा - प्रफुल्ल पटेल

पवार के फैसले पर पार्टी के नेता और यूपीए सरकार में मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि पवार साहब ने ये फैसला सोच समझकर लिया होगा। उनका समर्थन पार्टी को मिलता रहेगा। 

पवार के फैसले का महाविकास अघाड़ी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा - नाना पटोले

वहीं शरद पवार के इस फैसले पर राज्य में उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि पवार ने यह फैसला क्यों लिया है ये बताना मुश्किल है। हमें लगता था वो अपनी आखिरी सांस तक एक विचारधारा के साथ लड़ेंगे। लेकिन अब उनके इस फैसले से महाविकास पर कोई असर नहीं पड़ेगा।   

मैं भी अपना पद त्याग दूंगा - अनिल पाटिल

विधायक अनिल पाटिल ने कहा अगर शरद पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो मैं भी विधायक, सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा। 

मैं पार्टी के नेताओं के साथ - पवार  

नेताओं के मनाने पर शरद पवार ने कहा है कि मैं पार्टी नेताओं के साथ हूं। मैंने केवल अध्यक्ष पद छोड़ा है। बाकी काम करता रहूंगा। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हर वक्त कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा, "मैंने स्पष्ट किया है कि मैं पार्टी में सक्रिय रहूंगा। मैं केवल पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं हमेशा आपके साथ हर कार्यक्रम में रहूंगा।"

 नेता कर रहे मनाने की कोशिश

पवार के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद पार्टी में खलबली मच गई है। पार्टी के तमाम बड़े नेता उनको अपना फैसला वापस लेन के लिए कह रहे हैं। पार्टी नेता अजीत पवार ने कहा है कि इस तरह से इस्तीफे का निर्णय लेना गलत। वहीं जयंत पाटिल ने कहा है कि हम पवार के बिना जनता के सामने कैसे जाएंगे। इस दौरान वहां मौजूद पार्टी नेता और कार्यकर्ता रो रहें और पवार के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।

आप ही हमारे नेता - छगन भुजबल

छगन भुजबल ने कहा है कि आप के बिना पार्टी की कल्पना नहीं की जा सकती है। आप ही हमारी कमेटी और आप ही हमारे नेता हैं। पार्टी को लेकर जो भी निर्णय आप लेंगे वो मान्य होगा। आपसे विनती है अपना फैसला वापस लें।

पवार के बिना पार्टी नहीं चल पाएगी - सुनील तटकरे 

पार्टी नेता सुनील तटकरे ने पवार को मनाते हुए कहा कि, उनके बिना पार्टी नहीं चल पाएगी। उन्हें अपना फैसला वापस लेना चाहिए।

कुछ दिन पहले दिए थे रिटायरमेंट के संकेत

बता दें कि शरद पवार ने चार दिन पहले ही पार्टी की यूथ विंग के कार्यक्रम में इसके संकेत दिए थे। तब उन्होंने कहा था कि रोटी को अगर समय पर न पलटा जाए तो वह जल जाती है। उन्होंने कहा था कि 'तवे पर रोटी को घुमाना है, अगर नहीं घुमाया तो जल जाएगी, इसलिए रोटी के चक्कर में देरी करने से काम नहीं चलेगा। कुछ व्यक्तियों का समाज में कोई स्थान हो या न हो, कार्यकर्ताओं के बीच उनका सम्मान होता है। चाहे उनके पास पद हो या न हो। उस सम्मान को पाने के लिए आपको अगला कदम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए।' 

Created On :   2 May 2023 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story