गतिरोध खत्म करने को राज्यसभा अध्यक्ष ने बुलाई बैठक
- गतिरोध खत्म करने को राज्यसभा अध्यक्ष ने बुलाई बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गतिरोध दूर करने और सदन की कार्यवाही शुरू करने के लिए गुरुवार को सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है। संसद ने बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए फिर से शुरू होने के बाद से काम नहीं किया है। भाजपा राहुल गांधी के ब्रिटेन वाले बयान पर उनसे माफी की मांग कर रही है और विपक्ष अदानी समूह के मामले में जेपीसी के लिए दबाव बना रहा है।
गुरुवार को भी विपक्षी सांसदों ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट में जेपीसी की मांग को लेकर उच्च सदन में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया था। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी की माफी के बदले जेपीसी की मांग पर कोई समझौता नहीं हो सकता।
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, कोई बीच का रास्ता नहीं हो सकता। विपक्ष अदानी समूह में जेपीसी की मांग से पीछे नहीं हटेगा। राहुल गांधी के मामले में जेपीसी पर कोई बातचीत नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले ही लोकसभा अध्यक्ष को नियम 357 के तहत संसद में बोलने की अनुमति देने के लिए पत्र लिख चुके हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   23 March 2023 11:30 AM IST