प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, कई विकास परियोजनाओं को करेंगे उद्घाटन
- खादी को लोकप्रिय बनाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है। दौरे के दौरान पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं को उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज शाम अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री गुजरात राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के नए कार्यालय भवन और साबरमती में एक ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी साबरमती नदी पर बेहद आकर्षक डिजायन में बने फुटब्रिज अटल पुल का उद्घाटन करेंगे। पीएम खादी उत्सव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अटल पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है। यात्रा के दूसरे दिन पीएम गांधीनगर में सुजूकी कंपनी द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। पीएम कच्छ जिले का भी दौरा करेंगे।
पीएम के खादी उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य खादी को लोकप्रियता बढ़ाना, खादी उत्पादों के बारे में जागरूकता फैलाना और युवाओं में खादी के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। इस मौके पर 7500 महिला खादी कारीगर एक समय और एक ही स्थान पर चरखा कताई कर, जागरूकता फैलाएंगी। प्रोग्राम में 1920 से अब तक चरखाओं के विकास की एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें 22 चरखाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुज में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक स्मृति वन लगभग 470 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है। बताया जा रहा है कि स्मारक में भूकंप के दौरान अपनी जान गंवाने वाले करीब 13 हजार लोगों के नाम शामिल हैं। भूंकप स्मृति संग्रहालय में सात विषय पुनर्निर्माण, पुनर्विचार, पुनर्जीवन,पुनर्जन्म, पुन: खोज, पुनर्स्थापना और नवीनीकरण पर सात खंडों का निर्माण किया गया है।
Created On :   27 Aug 2022 11:28 AM IST