एनसीपी अध्यक्ष चुनने वाली कमेटी की बैठक जारी, पार्टी में नहीं थम रहा इस्तीफों का दौर, जितेंद्र आव्हाड के बाद अनिल पाटिल ने दिया इस्तीफा

Meeting of committee to elect NCP president will be held shortly, Sharad Pawar reached Yashwantrao Chavan Center
एनसीपी अध्यक्ष चुनने वाली कमेटी की बैठक जारी, पार्टी में नहीं थम रहा इस्तीफों का दौर, जितेंद्र आव्हाड के बाद अनिल पाटिल ने दिया इस्तीफा
शरद पवार इस्तीफा एनसीपी अध्यक्ष चुनने वाली कमेटी की बैठक जारी, पार्टी में नहीं थम रहा इस्तीफों का दौर, जितेंद्र आव्हाड के बाद अनिल पाटिल ने दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शरद पवार ने कल एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उन्होंने पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक 15 सदस्यीय कमेटी भी बना दी। कमेटी में शामिल 15 सदस्य हैं - प्रफुल्ल पटेल, सुनील तडकारे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अह्वाद, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़। कमेटी आज सुबह 11:30 बजे इस पर बैठक करेगी।

हमें उन्हें समय देना चाहिए- प्रफुल्ल पटेल

एनसीपी उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार कहा था कि पीढ़ीगत बदलाव होना चाहिए। शायद वह चाहते थे अब उनकी जगह नई पीढ़ी को अब आगे आना चाहिए। हममें से किसी को भी इसके बारे में पहले से पता नहीं था।  उन्होंने कुछ समय मांगा है और हमें उन्हें वह देना चाहिए। हमारे कुछ कार्यकर्ता चाहते थे कि वह अपना इस्तीफा वापस ले लें। अजित पवार, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल और अन्य नेताओं के साथ मैंने उनसे बात करने की कोशिश की। हमने उनसे दोबारा अनुरोध किया, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हमें उन्हें एक या दो दिन का समय देना चाहिए।

यशवंतराव च्वहाण सेंटर में चल रही एनसीपी की बैठक, जल्द आ सकता है फैसला

चुनाव तक एनसीपी चीफ का पद न छोड़ें पवार -अनिल पाटिल  

इस्तीफा देन के बाद अनिल पाटिल ने कहा कि बैठक में शामिल सभी नेताओं ने शरद साहेब से अनुरोध किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा और लोकसभा तक या फिर जब तक उनकी लोकसभा और राज्यसभा की सदस्यता बाकी है तब तक वह पार्टी प्रमुख बने रहें।  

अनिल पाटिल ने भी दिया इस्तीफा

एनसीपी में अब नेताओं के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। जितेंद्र आव्हाड के बाद  विधायक अनिल पाटिल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह एनसीपी विधानसभा के चीफ वीप हैं। अनिल ने अपना इस्तीफा शरद पवार को भेजा है। साथ ही उन्होंने कहा है कि पार्टी के सभी नेताओं का कहना है कि शरद पवार ही पार्टी के प्रमुख रहेंगे, उन्हें मना लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी बैठक आगे और चलेगी। उन्होंने बताया कि आज शाम को भी एक बैठक होनी है। 

राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र आव्हाड ने दिया इस्तीफा

पार्टी की दिग्गज नेता जितेंद्र आव्हाड ने राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। जितेंद्र ने कहा कि मैनें पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक जितेंद्र के साथ जितने भी एनसीपी के पदाधिकारी हैं सभी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जितेंद्र समेत सभी पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा जयंत पाटिल को भेजा है।  

सुप्रिया केंद्र और अजीत राज्य की जिम्मेदारी संभालें - छगन भुजबल 

नये अध्यक्ष के चुनाव के लिए होने जा रही है बैठक के बीच एनसीपी नेता छगन भुजबल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अगर पवार साहब अपना फैसला वापस नहीं लेते हैं तो मेरे हिसाब से राज्य की जिम्मेदारी अजित पवार को और केंद्र की जिम्मेदारी सुप्रिया सुले को देनी चाहिए।

यशवंतराव च्वहाण सेंटर पहुंचे शरद पवार और अजीत पवार

शरद पवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर वाईबी च्वहाण सेंटर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक वो दोपहर एक बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। वहीं अजीत पवार करीब 11 बजे यहां पहुंचे। 

पवार के इस्तीफे का महाविकास अघाड़ी पर नहीं पड़ेगा प्रभाव नाना पटोले 

शरद पवार के इस्तीफे पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नागपुर में कहा है कि पवार साहब के इस्तीफे से महाविकास अघाड़ी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

हमारी भूमिका वेट एंड वॉच की - संजय राउत 

शरद पवार के इस्तीफे पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत का कहना है कि इस मामले में उनकी पार्टी की भूमिका वेट एंड वॉच की है। उन्होंने कहा कि यह देश की राजनीति की एक बड़ी घटना जरूर है लेकिन यह शरद साहब की पार्टी का अंदरूनी मामला है। 

Created On :   3 May 2023 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story