एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल्स से गदगद हुए मनीष सिसोदिया, कहा- जनता ने कट्टर बेईमान की जगह कट्टर ईमानदार को चुना, घोटालो के आरोपों पर कही ये बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4 दिसंबर को नगर निगम चुनाव 50.47 प्रतिशत मतदान के साथ समाप्त हुआ। इसके बाद 5 दिसंबर को आए अधिकांश एग्जिट पोल्स के अनुसार दिल्ली एमसीडी में भाजपा का 15 सालों से चला आ रहा शासन समाप्त होने का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ ही चुनाव में आम आदमी पार्टी का नारा "केजरीवाल का पार्षद" अब सही साबित होता दिखाई दे रहा है। तमाम एग्जिट पोल्स के मुताबिक आप दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद एमसीडी चुनाव में भी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में काबिज हो सकती है। जीत के अनुमान से गदगद "आप" ने बीजेपी द्वारा लगाए घोटाले के आरोपों पर इसे जनता का जवाब बताना शुरू कर दिया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसे "कट्टर ईमानदारी" का सबूत बताया है।
आप को जनता ने जमकर वोट किया- सिसोदिया
सिसोदिया ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा,"एग्जिट पोल के नतीजों से यह साफ है कि एमसीडी में दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को बहुत ज्यादा वोट दिए हैं। केजरीवाल जी की सरकार एमसीजी में बनने जा रही है। इसके लिए हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने केजरीवाल की कट्टर ईमानदारी और काम करने की राजनीति पर भरोसा जताया है।"
कम वोटिंग से किस दल को नुकसान हुआ? इस सवाल का जवाब देते हुए सिसोदिया ने कहा कि, " नुकसान और नफा किस दल को हुआ है यह महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि भाजपा के सभी आरोपों पर जनता ने अपना जवाब दे दिया है कि सब झूठ बोल रहे थे। दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदारी पर भरोसा किया है। इससे यह साबित हो गया है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर जो आरोप लगाए जा रहे थे वे झूठे हैं। शराब घोटाले की कहानी मनगढ़त थी। दिल्ली की जनता ने उस पर भरोसा नहीं किया है।"
केजरीवाल करते हैं काम की राजनीति
सिसोदिया यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि, दिल्ली की जनता ने आप पर भरोसा करके यह बता दिया है कि केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं और वे काम की राजनीति करते हैं। इसके साथ ही जनता ने यह भी बताया कि भाजपा कट्टर बेईमान पार्टी है। जनता ने कट्टर ईमानदार को वोट किया है और कट्टर बेईमान को हटाया है। जिसके बाद सिसोदिया ने नगर निगम चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि, भाजपा ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान अपने 7 से 8 राज्यों के मुख्यमंत्री और 17 केंद्रीय मंत्री मैदान में उतारे। भाजपा ने दिल्ली में दिन रात वीडियो चलाए, लेकिन जनता ने उनका विश्वास नहीं किया। दिल्ली की जनता ने बताया है कि केजरीवाल हमारे घर बेटा और भाई है, वही एमसीडी चलाएगा।
Created On :   6 Dec 2022 5:49 PM IST