MP Political Crisis: पूर्व सीएम शिवराज का आरोप, भोपाल में सिंधिया पर हुआ जानलेवा हमला, काफिले पर भी पत्थर बरसाए गए

MP Political Crisis: Former CM Shivraj accused, murderous attack on Scindia in Bhopal
MP Political Crisis: पूर्व सीएम शिवराज का आरोप, भोपाल में सिंधिया पर हुआ जानलेवा हमला, काफिले पर भी पत्थर बरसाए गए
MP Political Crisis: पूर्व सीएम शिवराज का आरोप, भोपाल में सिंधिया पर हुआ जानलेवा हमला, काफिले पर भी पत्थर बरसाए गए

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी ड्रामा अपने चरम पर है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमला होने और उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी करने के आरोप मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लगाए हैं। चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि भोपाल में सिंधिया और उनके काफिले पर पत्थर बरसाए गए हैं। शिवराज ने कहा कि कुछ लोगों ने सिंधिया की गाड़ी को रोककर उस पर चढ़ने की कोशिश की है। ऐसे हालात में सिंधिया किसी तरह अपनी जान बचाकर निकले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सिंधिया पर हुए जानलेवा हमले की जांच की मांग करती है। शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है और अराजकता अपने चरम पर है।

शिवराज ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमला करने के लिए उनकी गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास किया गया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि क्या राज्य में सत्ता खोने से बौखलाई सरकार सिंधिया पर जानलेवा हमला करवा रही है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंधिया पर हुए इस हमले की निंदा करते हुए मैं पुलिस प्रशासन से जांच की मांग करता हूं। साथ ही इस मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

राज्यसभा का नामांकन दाखिल किया
बता दें कि कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिकी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बुधवार को वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद बीजेपी ने सिंधिया को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था। सिंधिया गुरुवार को जब भोपाल पहुंचे तो भाजपा की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया।
 

 

 

Created On :   13 March 2020 7:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story