बिहार में शराबबंदी नीति से सालाना 6 हजार करोड़ रुपए का नुकसान : सुशील मोदी

Loss of 6 thousand crore rupees annually due to prohibition policy in Bihar: Sushil Modi
बिहार में शराबबंदी नीति से सालाना 6 हजार करोड़ रुपए का नुकसान : सुशील मोदी
बिहार सियासत बिहार में शराबबंदी नीति से सालाना 6 हजार करोड़ रुपए का नुकसान : सुशील मोदी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शराबबंदी नीति को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति के कारण बिहार को 6000 करोड़ रुपये सालाना की क्षति हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा सभी राज्यों के लिए जीएसटी की क्षतिपूर्ति बंद होने से भी बिहार को सालाना 3-4 हजार करोड़ रुपये से वंचित होना पड़ रहा है।

मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के अहंकार, शराबनीति और टकराव की राजनीति के कारण विकास धीमा पड़ा और आर्थिक चुनौतियां गंभीर हुई हैं। उन्होंने तो यहां तक कहा कि बिहार में अब बजट का आकार छोटा करने की नौबत आ गई है। मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार एक तरफ बिहटा, दरभंगा और पूर्णिमा हवाई अड्डों के विस्तार के लिए जमीन नहीं उपलब्ध करा रही है, तो दूसरी तरफ राजगीर में हवाई अड्डा बनाने के लिए केंद्र से सहयोग नहीं मिलने का आरोप भी लगा रही है।

मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को राजगीर की बात करने से पहले तीन हवाई अड्डों के विस्तारीकरण के लिए जमीन उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहटा और पूर्णिया हवाई अड्डों का विस्तारीकरण तो एक साल में हो सकता है, जिससे सीमांचल में विकास की गति जल्द ही तेज हो सकती है। मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार बिहार के अपने पैसे से राजगीर में हवाई अड्डा बनवाने और मेडिकल कॉलेज खोलने की अकड़ दिखाते हैं, तो दूसरी तरफ केंद्र से 20 हजार करोड़ रुपए का पैकेज भी मांगते हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 Nov 2022 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story