राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में लगे पाकिस्तान समर्थित नारे वाले कथित वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। खरगोन के सनावद पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 153बी और 188 के तहत यह मामला दर्ज हुआ है। खरगोन पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में जानकारी दी है।
इस मामले में कांग्रेस ने सत्ताधारी दल बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वायरल वीडियो एडिटेड है। इसका इस्तेमाल राहुल गांधी की यात्रा को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। वहीं इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने दावा करते हुए कहा है कि वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे डिलीट कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी हुई हमलावर
इस कथित वीडियो के सामने आने के बाद सत्ताधारी बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने वीडियो को टवीट करते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस की भारत जो़ड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, वीडियो को कांग्रेस के एक सांसद ने पोस्ट किया था। जब गड़बड़ी सामने आई तो इसे डिलीट कर दिया।
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 25, 2022
वहीं सीएम शिवराज भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले किसी की व्यक्ति को नहीं बख्सा जाएगा।
उधर बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कानूनी कार्यवाई करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने के लिए वीडियो को एडिट किया गया है। बीजेपी इस सफल यात्रा को बदनाम करने की जीतोड़ कोशिश में लगी हुई है। हम इसको लेकर जल्द ही कानूनी कदम उठाएंगे।
अब इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का बयान आया है। उन्होंने वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा है कि बीजेपी राहुल गांधी की इस सफल यात्रा से डरी हुई है, इसलिए उसको बदनाम करने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि एमपी बीजेपी के मीडिया इंचार्ज लोकेंद्र पाराशर ने यह वीडियो शेयर किया है। हम उनके विरुद्ध कड़ा एक्शन लेंगे।
वहीं इस मामले पर मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, वीडियो कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से 25 नवंबर को सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर शेयर किया गया था। बाद में जब इस वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाए गए तब इसे डिलीट कर दिया गया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इस वीडियो में कुछ भी गलत नहीं था तो इसे बाद में डिलीट क्यों किया गया?
गौरतलब है कि कन्याकुमारी से श्रीनगर तक जाने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्यप्रदेश से गुजर रही है। इस यात्रा ने 23 नवंबर को एमपी की सीमा में प्रवेश किया था। यह यात्रा प्रदेश में लगभग 380 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 4 दिसंबर को राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी।
Created On :   27 Nov 2022 7:43 AM GMT