राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग के डर से हरियाणा कांग्रेस ने अपने विधायकों को निजी विमान से रायपुर भेजा

Fearing cross voting in Rajya Sabha elections, Haryana Congress sent its MLAs to Raipur by private plane.
राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग के डर से हरियाणा कांग्रेस ने अपने विधायकों को निजी विमान से रायपुर भेजा
राज्यसभा चुनाव 2022 राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग के डर से हरियाणा कांग्रेस ने अपने विधायकों को निजी विमान से रायपुर भेजा
हाईलाइट
  • अजय माकन की जीत पर संशय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 10 जून को राज्यसभा चुनावों की वोटिंग होनी है, इस वोटिंग में कहीं नेता अपनी पार्टी से बाय बाय टाटा करके विरोधी पार्टी को वोट न कर दें इसी डर के चलते हरियाणा में राज्यसभा प्रत्याशी अजय माकन की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने अपने सभी 31 विधायकों को निजी विमान से रायपुर भेज दिया है।

भेजने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा के निवास पर सभी विधायकों के साथ बैठक की। मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले पांच ड्रेस के साथ सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया गया था। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल का कहना है कि सभी कांग्रेस विधायक एक जुट है। कांग्रेस के पास 31 विधायक है , जबिक माकन को जीतने के लिए 30 विधायक चाहिए। ऐसे में कांग्रेस  को डर है कहीं उसके विधायकों में फूट ना पड़े। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान  कोई गलती नहीं करना चाहता। 

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर हुई बैठक में  31 में से  तीन विधायक कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी व चिरंजीव राव नहीं पहुंचे। जहां से सभी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ले जाया गया।  हालांकि सांसद हुड्डा ने किसी भी विधायक ने नाराज न होने की बात कही, इस दौरान उन्होंने बीजेपी को एहतियात तौर पर अपने विधायकों को सुरक्षित रखने की बात कही। वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने दावा किया कि सभी विधायक एकजुट हैं। 




 

Created On :   2 Jun 2022 12:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story