सलाहकार समिति की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आनंद शर्मा ने जाना विदेश मंत्रालय का पक्ष

सलाहकार समिति की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आनंद शर्मा ने जाना विदेश मंत्रालय का पक्ष
यूक्रेन में भारतीय सलाहकार समिति की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आनंद शर्मा ने जाना विदेश मंत्रालय का पक्ष
हाईलाइट
  • यूक्रेन में भारतीय: सलाहकार समिति की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आनंद शर्मा ने जाना विदेश मंत्रालय का पक्ष

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध के कारण बिगड़े हालातों की गंभीरता को देखते भारतीय नागरिकों को निकालने के सरकारी प्रयासों के बीच कांग्रेस नेताओं ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर गुरुवार को अपने मंत्रालय की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली।

विदेश मामलों की 21 सदस्यीय सलाहकार समिति में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी, शशि थरूर व आनंद शर्मा भी सदस्य हैं। विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार निकासी में देरी, निकासी की स्थिति से संबंधित डेटा और अभी भी फंसे भारतीयों जैसे मुद्दों पर केंद्र से जवाब मांगा जा रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सांसद आंनद शर्मा ने गुरुवार को जवाहर भवन में आयोजित इस बैठक में हिस्सा लिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन में संघर्ष क्षेत्र से भारतीयों को निकालने के सरकार के प्रयास पर अपने मंत्रालय की सलाहकार समिति को जानकारी दी है। इसके बाद विपक्षी सांसदों की ओर से केंद्र की रणनीति पर सवाल उठाने की उम्मीद लगाई जा रही है।

जयशंकर अपने मंत्रालय की सलाहकार समिति के अध्यक्ष हैं। इससे पहले उन्होंने सोमवार को इसी कड़ी में पूर्वी यूरोपीय देशों से भारतीयों को निकालने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन गंगा पर विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति को जानकारी दी थी।

वहीं समिति के सदस्य और कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूक्रेन में संघर्ष क्षेत्र में फंसे भारतीयों को निकालने की रणनीति को लेकर लगातार केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, आगे की त्रासदी को रोकने के लिए, सरकार को साझा करना चाहिए कि कितने छात्रों को निकाला गया है, कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं और एक क्षेत्रवार विस्तृत निकासी योजना है।

अन्य सदस्य कांग्रेस सांसद शशि थरूर और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुवेर्दी भी इस पूरे मामले में भारतीय छात्रों की निकासनी पर केंद्र पर लापरवाही का आरोप लगाते रहे हैं। थरूर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के वोट से भारत के दूर रहने पर भी सवाल उठाये थे।

आईएएनएस

Created On :   3 March 2022 8:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story