कांग्रेस पार्षद ने सीडीएस रावत के नाम पर दिल्ली की सड़क का नाम रखने की उठाई मांग

Congress councilor raised the demand to name the road in Delhi after CDS Rawat
कांग्रेस पार्षद ने सीडीएस रावत के नाम पर दिल्ली की सड़क का नाम रखने की उठाई मांग
नई दिल्ली कांग्रेस पार्षद ने सीडीएस रावत के नाम पर दिल्ली की सड़क का नाम रखने की उठाई मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु में कुन्नूर के पास सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी व 11 अन्य सैन्य कर्मियों की मृत्यु हो जाने के बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त ने दिल्ली की एक सड़क का नाम सीडीएस के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने अपना प्रस्ताव फिलहाल दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के निगम सचिव को भेज दिया है। कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि, एंड्रयूज गंज वार्ड में सावंल नगर/ सादिक नगर की पुलिस चौकी से लेकर सादिक नगर की पानी की टंकी तक की सड़क का नाम शहीद सीडीएस विपिन रावत जी के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा है।

उन्होंने आगे कहा कि, हमारी आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेती रहे और सेना की मजबूती में उनके योगदान को याद रखे, इसके साथ ही हम वहां राष्ट्रीय ध्वज भी लगाएंगे। उनके मुताबिक, वार्ड संख्या 59 (एस) एंड्रयूज गंज के अंतर्गत सादिक नगर पुलिस चौकी से सादिक नगर पानी की टंकी तक रोड किसी विशिष्ट के नाम पर नहीं है और हर दिन इस मार्ग से कई लोग निकलते हैं। दरअसल कुन्नूर के कटेरी-नंजप्पनचत्रम क्षेत्र में एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गई थी। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की दुर्घटना में जान बच गई थी जिनका बेंगलुरु में इलाज चल रहा है, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

(आईएएनएस)

Created On :   13 Dec 2021 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story