सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे दिल्ली, जेपी नड्डा से की मुलाकात, सियासी हलचल तेज 

CM Shivraj Singh Chouhan reached Delhi, speculation of political upheaval intensified
सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे दिल्ली, जेपी नड्डा से की मुलाकात, सियासी हलचल तेज 
मध्य प्रदेश सियासत सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे दिल्ली, जेपी नड्डा से की मुलाकात, सियासी हलचल तेज 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार से दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम के इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह मप्र दौरे पर भी आए थे। जिसके बाद शिवराज सिंह के दिल्ली पहुंचने पर सियासी हलचल तेज हैं। गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को पार्टी के संसदीय बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखा गया है। अब संसदीय बोर्ड से बाहर होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार दिल्ली में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। जेपी नड्डा की इस मुलाकात के बाद सियासी गरमी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान व जेपी नड्डा के बीच अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है। 

शाह के दौरे के बाद हलचल तेज

अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे के बाद से ही सत्ताधारी सरकार में बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि नगरीय चुनाव में भाजपा को बहुत ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा। बता दें कि पिछली बार नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने सभी 16 सीटों पर कब्जा जमाया था, वहीं इस चुनाव में भाजपा ने 16 में से मात्र 9 सीटों पर ही जीत हासिल की है, तो वहीं भाजपा को 7 सीटों का नुकसान भी हुआ है। अब राजनीतिक विशेषज्ञ का यह मानना है कि प्रदेश में जल्द कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। प्रदेश में अभी चार पद खाली हैं।

Created On :   30 Aug 2022 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story