हेट स्पीच बोलने वाले नेताओं पर बीजेपी का शिकंजा, नूपुर के बयान के बाद चौतरफा घिरी भाजपा का बड़ा एक्शन
- अमर्यादित टिप्पणी भारत सरकार के विचारों को प्रदर्शित नहीं करती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए तथाकथित विवादित बयान के बाद चौतरफा घिरी बीजेपी ने अपने ऐसा नताओं और उनके बिगड़े बयानों की सूची बनाई है।
नूपुर शर्मा के बयान को लेकर इस्लामिक सहयोग संगठन ने भी भारत की आलोचना की है। हालांकि भारत ने इस्लामिक संगठन के बयान को ‘संकीर्ण’ बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, कुछ लोगों की अमर्यादित टिप्पणी भारत सरकार के विचारों को प्रदर्शित नहीं करती है।
The General Secretariat of the Organization of Islamic Cooperation strongly condemned denounced the recent denigration of Prophet Muhammad by an official of #India"s ruling party. These cases of defamation are part of a growing spate of hatred defamation of #Islam in #India pic.twitter.com/rFUManLupO
— OIC (@OIC_OCI) June 6, 2022
The General Secretariat calls on the international community, in particular, the United Nations mechanisms and the Human Rights Council"s special measures, to take necessary measures to challenge practices targeting Muslims in #India.
— OIC (@OIC_OCI) June 6, 2022
It also calls on the Indian authorities to ensure the safety, security and well-being Muslims in #India and protect their rights as well as religious and cultural identity, dignity and places of worship.
— OIC (@OIC_OCI) June 6, 2022
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद अरब देशों में बायकॉट इंडिया सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। इस बीच कुवैत के कुछ सुपर स्टोर्स ने भारत में बने सामानों की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है। कुवैत सरकार ने कहा है कि भारत में सत्ता में मौजूद पार्टी के नेताओं ने मुस्लिमों की भावनाओं को आहत किया है। इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। यूएई, जॉर्डन और इंडोनेशिया ने भी नूपुर शर्मा और नवीन कुमार के बयानों पर आपत्ति जताई है।
पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने वाले नूपुर शर्मा और नवीन कुमार पर कार्रवाई के बाद भाजपा एक्शन में दिख रही है। भाजपा ने किसी भी तरह से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले अपने 38 नेताओं को पहचाना है। साथ में चुने हुए 27 ऐसे नेताओं को बयान न देने की हिदायत दी है। भाजपा ने अपने नेताओं से कहा है कि धार्मिक मामलों पर कुछ बोलना है तो पहले पार्टी पदाधिकारी से अनुमति ले लें।
दरअसल बीजेपी को ये कदम बहुत पहले उठा लेना चाहिए था जिसमें उसने देरी कर दी, क्योंकि ऐसे बहुत से मौके और मंच देखे सुने होगे जहां से विवादित टिप्पणी और बयानबाजी हो जाती है। बीजेपी ने खुद इसे स्वीकार किया है। जिसे इन आंकड़ों से समझा जा सकता है। पिछले 8 साल सितंबर 2014 से 3 मई 2022 तक, के बयानों को IT विशेषज्ञों की मदद से खंगाला गया है। करीब 5,200 बयान गैर-जरूरी पाए गए। 2,700 बयानों के शब्दों को संवेदनशील पाया गया। 38 नेताओं के बयानों को धार्मिक मान्यताओं को आहत करने वाली कैटेगरी में रखा गया।
हेट स्पीच बोलने वाले बीजेपी नेता
अनंत कुमार हेगड़े, शोभा करंदलाजे, गिरिराज सिंह, तथागत राय, प्रताप सिम्हा, विनय कटियार, महेश शर्मा, टी. राजा सिंह, विक्रम सिंह सैनी, साक्षी महाराज, संगीत सोम।
नूपुर शर्मा के खिलाफ उनकी विवादित धार्मिक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिसके खिलाफ आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा: राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल, मुंबई, महाराष्ट्र pic.twitter.com/5djwFgjdlL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2022
Created On :   7 Jun 2022 3:56 PM IST