प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद पर किया हमला, कहा देश को खोखला कर रही है कि परिवारवाद पार्टी
- 21 दिसंबर 2021 को हुई थी बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम ने परिवारवाद पर किया हमला, कहा देश को खोखला कर रही है कि परिवारवाद पार्टी। पीएम ने कहा बीजेपी नहीं चाहती वंशवाद की राजनीति हो। हम वंशवाद के खिलाफ लड़ रहे है। पीएम मोदी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पार्टी में पारिवारिक पॉलिटिक्स को इजाजत नहीं दी जा सकती। अटकलें लगाई जा रही है कि इस बैठक में ही मणिपुर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। पीएम ने कहा हमें उन सीटों की समीक्षा करनी होगी जिन पर हमें हार मिली। फिर उन पर काम करने होगा।
बीजेपी के संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी के सभी सांसद मौजूद है। बैठक का आयोजन अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हो रहा है। बैठक शुरू होने से पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। इससे बीजेपी की बैठक 21 दिसंबर 2021 को हुई इसमें में भी पीएम मोदी मौजूद रहे थे। उस समय पीएम मोदी ने संसद में सांसदों की मौजूदगी को लेकर चिंता व्यक्त की और सभी जनप्रतिनिधियों से परिवर्तन का आगाह किया।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे। pic.twitter.com/HlyH162wBw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2022
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा का अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में स्वागत किया गया। https://t.co/tsehbkNqoV pic.twitter.com/2ZgI9UzKQe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2022
आपको बता दें बीजेपी ने अपने लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को बैठक में शामिल होने के लिए पहले ही निर्देश दे दिए थे। लोकसभा में बीजेपी के 301 सांसद हैं जबकि राज्यसभा में 97 सांसद हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में बीजेपी पंजाब चुनाव में अच्छे प्रदर्शन न करने की समीक्षा करेगी।
Created On :   15 March 2022 9:39 AM IST
Tags
- दिल्ली प्रदूषण
- भाजपा
- नरेंद्र मोदी
- दिल्ली सरकार
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- पीएम मोदी
- दिल्ली मेट्रो
- पीएम नरेंद्र मोदी
- घोषणापत्र
- दिल्ली में वायू प्रदूषण
- बीजेपी लिस्ट
- बीजेपी सांसद
- Shivraj Singh Chauhan Kailash Vijayvargiya and Uma Bharti can contest from BJP after the name of Dig
- यूपी बीजेपी विधायक
- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- मोदी जी की सेना
- भाजपा नेता संजय यादव
- बीजेपी उम्मीदवार
- देहरादून में मोदी