अमित शाह ने चौधरी चरण सिंह को नमन कर लोगों को किसान दिवस की शुभकामनाएं दीं

Amit Shah bowed down to Chaudhary Charan Singh and wished the people on Farmers Day
अमित शाह ने चौधरी चरण सिंह को नमन कर लोगों को किसान दिवस की शुभकामनाएं दीं
दिल्ली अमित शाह ने चौधरी चरण सिंह को नमन कर लोगों को किसान दिवस की शुभकामनाएं दीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती यानी 23 दिसंबर को देश भर में किसान दिवस या राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मौके पर चौधरी चरण सिंह को नमन कर देशवासियों को किसान दिवस की शुभकामनाएं दी।

अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने जीवनपर्यन्त किसानों के हितों के लिए संघर्ष किया। उनका मानना था कि समृद्ध किसान और सशक्त कृषि व्यवस्था ही उज्‍जवल भारत की नींव हैं। चौधरी साहब की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं व सभी को किसान दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।

गौरतलब है कि चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस मनाया जाता है। यह दिवस समाज में किसानों के योगदान और देश के समग्र आर्थिक एवं सामाजिक विकास के महžव को समझने के लिये नागरिकों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु मनाया जाता है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 Dec 2022 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story