पीएम मोदी का रोड शो: न उड़ेगी पतंग, न ही उड़ेंगे मायक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, बंद रहेंगे ये रास्ते, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

न उड़ेगी पतंग, न ही उड़ेंगे मायक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, बंद रहेंगे ये रास्ते, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
  • 17 मई तक महाराष्ट्र के दौरे पर पीएम मोदी
  • जनसभा के साथ करेंगे रोड शो
  • मुंबई पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं। इस बीच इस महामुकाबले के अगले चरणों में जीत हासिल करने के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी के दिग्गज नेता देश में अलग-अलग जगहों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा और रोड शो कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (15 मई) महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। यहां वह डिंडोरी, कल्याण और मुंबई नॉर्थ ईस्ट में जनसंपर्क करेंगे।

भाजपा की ओर से जारी प्रोग्राम के अनुसार पीएम मोदी दोपहर करीब 3.15 पर डिंडोरी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम करीब 5.15 बजे कल्याण में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कल्याण जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मुंबई नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने के लिए शाम करीब पौने सात बजे रोड शो करेंगे। पीएम की जनसभा और रोडशो को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक जहां-जहां पीएम का रोडशो और जनसभा होगी वहां ड्रोन, बैलून, पतंग और रिमोर्ट कंट्रोल मायक्रोलाइट एअरक्राफ्ट उड़ाने पर पाबंदी है। अपनी एडवाइजरी में पुलिस ने कहा कि ये पाबंदी विक्रोली, कांजुरमार्ग, पार्कसाईट, घाटकोपर, पंतनगर, तिलकनगर, चेंबूर, चुन्नाभटी, बीकेसी, खेरवाडी, वाकोला, विलेपार्ले, सहार, एयरपोर्ट, वाकोला, वांद्रे, वर्ली, दादर और शिवाजी पार्क इलाके में लगाई गई है। जो कि 17 मई तक लागू रहेगी। बता दें कि पीएम 15 मई से लेकर 17 मई तक महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ये एडवाइजरी अपने आधिकारिक एक्स पर भी पोस्ट की। इसके अंतर्गत जिन सड़कों पर पीएम को रोड शो होगा उन्हें कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा इस दौरान कुछ आवश्यक सड़कों को डायवर्ट भी किया गया है। पुलिस ने एडवाइजरी में बताया कि माहुल-घाटकोपर रोड मेघराज जंक्शन से आरबी कदम जंक्शन तक दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा।

Created On :   15 May 2024 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story