बैठक के बाद अजित पवार का सबसे बड़ा फैसला, खुद बने एनसीपी के अध्यक्ष, चाचा शरद पवार को हटाया

बैठक के बाद अजित पवार का सबसे बड़ा फैसला, खुद बने एनसीपी के अध्यक्ष, चाचा शरद पवार को हटाया
शरद और अजित दोनों गुटों की बैठक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों से सियासी बवाल मचा है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की पार्टी दो फाड़ हो चुकी है। भतीजे अजित पवार अपने विधायकों के साथ महाराष्ट्र की सरकार के साथ जुड़ चुके हैं। जिसका नाम 'महायुति' गठबंधन दिया गया है। फिलहाल एनसीपी को लेकर खींचतान जारी है। जिस पर शरद पवार का कहना है कि अजित अपना पूरा दम दिखा ले पार्टी तो मेरी ही रहेगी और भविष्य में ये तय हो जाएगा कि आखिर एनसीपी किसकी है। पार्टी वर्चस्व के लिए आज शरद पवार और अजित पवार ने अपने-अपने समर्थकों के साथ मीटिंग बुलाई। शरद पवार ने सभी विधायकों और सांसदों को वाईबी चव्हाण सभागार में बुलाया। जबकि अजित पवार ने शक्ति प्रदर्शन के लिए अपने गुट के विधायकों और सांसदों को एमईटी बांद्रा में बैठक बुलाई थी। जहां अजित एमईटी बांद्रा पहुंचे और जमकर चाचा शरद पवार बरसे। इतना ही नहीं अजित पवार चाचा शरद पवार को अध्यक्ष पद से हटा कर खुद अध्यक्ष भी चुने जा चुके हैं।

अजित बने एनसीपी के मुखिया

जानकारी के मुताबिक, अजित पवार ने चाचा शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर खुद के हाथ में एनसीपी की बागडोर ले ली है। इसके साथ ही अजित पवार गुट ने भारतीय चुनाव आयोग को याचिका भी दी है। सूत्रों के मुताबिक, अजित को 30 जून को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया था। खबरें हैं कि, इस दिन एनसीपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। जिसमें सभी नेताओं ने मिलकर अजित के नाम पर मुहार लगाया था।

शरद पवार गुट की ओर से शपथ पथ तैयार किया जा रहा

एनसीपी प्रमुख शरद पवार गुट की ओर विधायकों और पदाधिकारियों के लिए शपथ पत्र तैयार किया जा रहा है।

शरद पवार ने क्या कहा?

  • शरद पवार ने अजित पवार पर तंज कसते हुए कहा कि, वो एक सिक्का खोटा निकाला।
  • पिछले महीने महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा हुई। सबको पता है कि इसके पीछे किसका हाथ है।
  • शरद पवार ने अजित का जिक्र कर कहा कि जिस तरह वो बोल रहे हैं उनकी बात सुनकर अफसोस हो रहा है। अगर उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत थी तो बोलना चाहिए था।
  • अजित पवार गुट द्वारा शरद पवार की फोटो लगाने पर सीनियर पवार ने कहा कि, मेरी तस्वीर को न लगाए। मैं एनसीपी का चुनाव चिन्ह नहीं जाने दूंगा।
  • शरद पवार ने कहा कि, जो पिछले साल शिवसेना के साथ हुआ वहीं आज एनसीपी के साथ हुआ है।
  • शरद पवार ने अपने संबोधन में कहा कि, जो विधायक पार्टी छोड़ अजित पवार के साथ गए हैं इन्हीं लोगों को विधानसभा में ले जाने के लिए काम किया और आज यहीं सब पार्टी छोड़ कर चले गए।
  • शरद पवार ने बीजेपी की विचारधारा को गलत बताया और कहा कि जिस पार्टी की विचारधारा हमसे नहीं मिलती उसके साथ जाने की क्या जरूरत है।
  • लोकतंत्र को बचाने की बहुत जरूरत है जिसके लिए सभी पार्टियों को एक साथ आना चाहिए।
  • शरद पवार ने अजित पवार के फैसले को गलत बताया और कहा कि अगर कोई गलती करता है तो हमारा काम उसे सुधारना है।
  • पीएम मोदी पर शरद पवार ने निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने भोपाल में एनसीपी पर आरोप लगाया था और आज उसके साथ ही सरकार बना ली।
  • अजित पवार को बात करनी चाहिए थी, जूनियर पवार को सीनियर पवार ने नसीहत देते हुए कहा कि अगर आपने कोई गलत काम किया है तो उसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए।
  • शरद पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो महाराष्ट्र में हो रहा है वो सब देश देख रहा है। आपको प्रदेश की जनता काफी माफ नहीं करेगी।

होटल जा रहे विधायक

मुंबई के एमईटी बांद्रा में बैठक के बाद अजित पवार गुट के एनसीपी नेता एक बस से होटल जा रहे हैं।

अजित पवार की बैठक खत्म

अजित पवार गुट की बैठक खत्म हो चुकी है। लेकिन अब तक अजित के साथ कितने विधायक हैं उसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि अजित के पास 30 विधायकों की एक सूची है। जिनमें सभी जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर लिए गए हैं।

पार्टी के चिह्न पर दावा

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भारतीय चुनाव आयोग को अजित पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है। आयोग को जयंत पाटिल से भी एक चेतावनी मिली है कि उन्होंने 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सुप्रीया सुले ने क्या कहा?

  • महिला हूं रो भी सकती हूं और बड़ी मजबूती के साथ खड़ी भी हो सकती हूं।
  • सुप्रीयो सुले ने कहा कि उम्र एक नंबर है मेरे पिता पर किसी तरह की कोई उंगली न उठाएं।
  • सुप्रीयो सुले ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, एनसीपी को नैचूरल करप्ट पार्टी कहा था।

शरद गुट विधायकों की बैठक जारी

शरद पवार गुट की बैठक जारी है। जिसमें सुप्रीयो सुले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही है।

बैठक में अजित पवार ने क्या कहा?

  • अगले विधानसभा चुनाव में एनसीपी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
  • ऐसा कोई काम नहीं होगा जिससे शिंदे गुट और बीजेपी के नेता नाराज हो।
  • वरिष्ठों को कहीं तो रूकना चाहिए, दूसरे को मौका देना चाहिए। अगर मुझसे कोई गलती हो तो आप मुझे बताइए।।
  • एनसीपी अब राष्ट्रीय पार्टी नहीं रही इसके लिए हमें अब जमीन पर काम करना चाहिए ताकि एक बार फिर एनसीपी को राष्ट्रीय पार्टी बनाया जा सके।
  • शरद पवार की उम्र ज्यादा हो गई है इसलिए अब उन्हें आराम करना चाहिए। साथ ही उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देना चाहिए।
  • साल 2024 में पीएम मोदी का एक बार फिर जादू चलेगा वो एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
  • अजित पवार ने शरद पवार के इस्तीफे को लेकर कहा कि, पिछले महीने आपने पार्टी के राष्ट्रीय पद से इस्तीफे देने की बात कही लेकिन आपने क्या किया सबको पता है। जूनियर पवार ने कहा कि, सुप्रीया सुले को आपने राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया, वो हमें भी मंजूर था।
  • सभी विधायकों के संपर्क में हूं कुछ अस्पताल में तो कुछ वाईबी चल्हाण की बैठक में शामिल हैं।
  • हमारे सारे विधायक एमईटी बैठक में शालिम नहीं हैं क्योंकि कुछ विधायक वाईबी चव्हाण सभागार में मौजूद हैं।
  • बेरोजगारी और महंगाई बहुत बढ़ गई है जिसको कम करने की जरूरत है।
  • मैं पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता हूं।
  • अजित ने कहा कि, आज जो भी हूं सब शरद पवार की वजह से, उनका मैं बेहद ही सम्मान करता हूं।
  • अजित पवार ने शक्ति प्रदर्शन के दौरान कहा कि, हम सरकार में विकास के लिए शामिल हुए हैं। शरद पवार की छात्रछाया में हमने राजनीति करनी सीखी। आज की बैठक बेहद ही महत्व पूर्ण हैं।

दोनों गुटों के अपने-अपने दावे

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा ही दिलचस्प मोड़ आया है। एनसीपी को लेकर शरद पवार और अजित पवार दोनों बैठक कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार की बैठक में 35 विधायक मौजूद हैं। जबकि शरद पवार की बैठक में 13 विधायकों और चार सांसदों की मौजूदगी बताई जा रही है।

अजित पवार का दावा- 35 विधायक

बताया जा रहा है कि अजित पवार की बैठक में 35 विधायक पहुंचे हैं। जबकि शरद पवार की बैठक में 13 विधायक मौजूद हैं। अभी एनसीपी के पास कुल 53 विधायक हैं।

उद्धव ने बुलाई बैठक

एनसीपी में उठापटक के बीच शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है। जिसके लिए नेता पहुंचने लगे हैं।

चाचा-भतीजे की लड़ाई

महाराष्ट्र की सियासत में जबरदस्त उबाल है। आज का दिन चाचा-भतीजे के लिए नाक की लड़ाई बनी हुई है। चाचा शरद पवार मुबंई के वाईबी चव्हाण पहुंच चुके हैं। जहां वो अपने खेमे के विधायकों और सांसदों से संवाद करेंगे। जबकि भतीजे अजित एमईटी बांद्रा में विधायकों के साथ एक मंच पर मौजूद हैं। अजित गुट का दावा है कि उनके पास 42 विधायकों का समूह है। जबकि शरद पवार के गुट के अपने दावे हैं। दोनों नेताओं के इस दाव में महाराष्ट्र की राजनीति गरम हो चली है। अब देखना होगा कि, पार्टी वर्चस्व की लड़ाई कहां तक जाती है। किसके हाथ में पार्टी का बागडोर आता है।

शरद पवार के समर्थन में 11 विधायक और 4 सांसद

शरद पवार के समर्थन में 11 विधायक और 4 सांसद हैं। जिनके नाम इस प्रकार हैं

विधायक

  • अनिल देशमुख
  • रोहित पवार
  • राजेंद्र शिंगणे
  • अशोक पवार
  • किरण लहमाटे
  • देवेंद्र भुयार
  • प्राजक्त तनपुरे
  • बालासाहेब पाटिल
  • जितेंद्र आव्हाड
  • चेतन दुबे
  • राजेश टोपे

सांसद

  • श्रीनिवास पाटील
  • सुप्रिया सुले
  • फौजिया खान
  • अमोल कोल्हे

अजित का शक्ति प्रदर्शन

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और उनके गुट के नेता ने एमसीपी की बैठक के लिए मुंबई के एमईटी बांद्रा में इकट्ठा होकर शक्ति प्रदर्शन किया।

शरद के साथ 11 विधायक

शरद पवार पार्टी विधायकों की मीटिंग में वाईबी चव्हाण में पहुंच चुके हैं। खबरें हैं कि, शरद पवार के साथ 11 विधायक हैं।

शरद पवार के समर्थन में 9 विधायक

शरद पवार के समर्थन में वाई बी चव्हाण सेंटर 9 विधायक पहुंते हैं।

  • अनिल देशमुख
  • रोहित पवार
  • राजेंद्र शिंगणे
  • अशोक पवार
  • किरण लहमाटे
  • देवेंद्र भुयार
  • प्राजक्त तनपुरे
  • बालासाहेब पाटिल
  • जितेंद्र आव्हाड

शरद पवार के समर्थन में पहुंचे 8 विधायक

शरद पवार के समर्थन में पहुंचे 8 विधायक वाईबी चव्हाण पहुंच चुके हैं। साथ ही इस बैठक के लिए दो सांसद भी पहुंचे हैं। जिनके नाम इस प्रकार हैं

सांसद

  • श्रीनिवास पाटिल
  • सुप्रिया सुले

विधायक

  • अनिल देशमुख
  • रोहित पवार
  • राजेंद्र शिंगणे
  • अशोक पवार
  • किरण लहमाटे
  • देवेंद्र भुयार
  • प्राजक्त तनपुरे
  • बालासाहेब पाटिल
अजित पवार का बड़ा दावा

अजित पवार का दावा बैठक के लिए 30 विधायक एमई़टी बांद्रा पहुंच चुके हैं।

शरद पवार की मीटिंग में 6 नेता पहुंचे

शरद पवार ने 1 बजे विधायकों, सांसदों और समर्थकों की बैठक बुलाई है। जिसके लिए नेता पहुंचने लगे हैं।अभी तक इस बैठक के लिए 6 विधायक वाईबी चव्हाण सभागा पहुंच चुके हैं। इनके नाम हैं

  • किरण लहामाटे
  • अशोक पवार
  • रोहित पवार
  • देवेंद्र भुयार
  • राजेंद्र शिंगणे
  • अनिल देशमुख

अजित पवार की बैठक में पहुंचे ये विधायक

मुंबई के एमईटी बांद्रा में अब तक अजित पवार की बैठक में पांच विधायक पहुंचे हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं

  • छगन भुजबल
  • अदिति तटकरे
  • राजेंद्र पाटिल
  • बाबा आत्राम
  • माणिकराव कोकाटे

अजित पवार के साथ हूं- आनंद परांजपे

अजित गुट के नेता आनंद परांजपे ने कहा, "मैं शुरू से ही अजीत पवार के साथ हूं। जो विधायक अजित पवार के साथ हैं वे यहां (एमईटी बांद्रा) थोड़ी देर में ही पहुंचेंगे।"

अजित के खिलाफ प्रदर्शन

अजित पवार के खिलाफ शरद पवार गुट के नेता यशवंत राव चव्हाण सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

शरद पवार के साथ सभी लोग- अनिल देशमुख

शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख मुंबई में वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे। देशमुख ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अभी जब शरद पवार बाहर निकलेंगे तब कितनी बड़ी तादात में लोग उनसे जुड़ते हैं, आप यह देखिएगा।"

अजित पवार बैठक के लिए निकले

अजित पवार बैठक के लिए अपने घर से निकल चुके हैं। कुछ ही देर में एमईटी बांद्रा पहुंचने वाले हैं।

अजित गुट की बैठक शुरू

अजित पवार गुट के विधायकों की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन और प्रफुल्ल पटेल मौजूद हैं।

बीजेपी कार्यकर्ता नाराज- शरद गुट

शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने कहा, "बीजेपी के कार्यकर्ता भी नाराज हैं क्योंकि जिसके खिलाफ वो अभी तक लड़ते आए आज उन्हें ही सत्ता को और मजबूत करने के लिए अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। हमारे साइ़ड के एनसीपी के कार्यकर्ता भी बीजेपी से नाराज हैं। तो सभी लोग और कार्यकर्ता एकजूट होकर एक अच्छे विचार को ताकत देंगे और आने वाले चुनाव में सत्ता में जो हैं उन्हें आप जाता हुआ देखेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "लोकसभा या विधानसभा चुनाव राज्य में होने से पहले 5-6 महीने पहले ईवीएम की चेकिंग रिपोर्ट ली जाती है और 4 दिन पहले महाराष्ट्र के कुछ अधिकारियों को ईवीएम की मरम्मत और निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है। यह इस बात का संकेत है कि लोकसभा चुनाव दिसंबर 2023 में कराए जा सकते हैं क्योंकि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी हारी थी वहीं चीज मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी ऐसा ही हो सकता है। बीजेपी ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनसीपी और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की है।"

महाराष्ट्र का सीएम बदलेगा

महाराष्ट्र की सियासत पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, "जिस तरह से अजीत पवार को लाया गया है इसकी जरूरत नहीं थी। पूरा बहुमत उनके पास था, 170 तक उनका आंकड़ा हो गया था फिर भी अजीत पवार जैसे वरिष्ठ नेता और कुछ विधायक को उनके सामने लाकर शिंदे गुट के सामने चुनौती दी है, शिंदे गुट का पावर खत्म कर दिया है। आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री बदल सकता है।"

शिंदे गुट के नेता 'नाखुश'

शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि, अजित और उनके नेताओं के आने से हमारे पार्टी के नेता नाखुश है। जिस पर मैंने सीएम और डिप्टी सीएम से बता की है।

प्रफुल्ल पटेल बांद्रा पहुंचे

अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल बांद्रा में मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट परिसर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार द्वारा पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बुलाई गई बैठक के लिए पहुंचे।

शरद गुट की एक बजे बैठक

शरद पवार गुट एक बजे बैठक करने वाला है। यह बैठक मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर किया जाएगा।

वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचीं सुप्रीया

एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले मुंबई में वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचीं।

छगन ने क्या कहा?

अजित गुट के नेता छगन भुजबल ने कहा "आप देखेंगे कितने नेता आएंगे। उनके(कार्यकर्ता पर) ऊपर जबरदस्ती नहीं है, लोग कह रहे कि धोखे से हस्ताक्षर लिए जा रहे है।"

बैठक के लिए पवार पहुंचने वाले हैं

थोड़ी ही देर में अजित पवार एमईटी बांद्रा पहुंचने वाले हैं। जहां वो पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे।

वाई बी चव्हाण सेंटर के बाहर जुटे शरद पवार समर्थक

वाई वी चह्वाण सेंटर के बाहर शरद पवार के समर्थक जुटने लगे हैं। साथ ही नारेबाजी कर रहे हैं। शरद पवार ने आज यहां पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है।

विधायकों के समर्थन को लेकर अलग-अलग दावा

अजित पवार गुट ने दावा किया है कि 42 विधायक हमारे साथ हैं, तो शरद पवार के गुट का दावा है कि उनके पास 44 विधायकों का समर्थन है।

अजित गुट की थोड़ी ही देर में बैठक

थोड़ी ही देर में अजित पवार गुट के नेताओं की बैठक होने वाली है। जिसमें अजित पवार, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहने वाले हैं।

विधायकों से लिया जा रहा शपथपत्र

शरद पवार गुट की तरफ से सभी विधायकों और पदाधिकारियों का शपथ पत्र बनवाया जा रहा है। जिसमें उन सभी विधायकों और पदाधिकारियों से लिखवाया जाएगा कि वो शरद पवार के प्रति वफादार हैं और उनके साथ ही रहेंगे।

अजित को 42 विधायकों का समर्थक

सूत्रों के मुताबिक, शिंदे सरकार में शामिल होने के लिए अजित पवार के पक्ष में एनसीपी के 53 विधायकों में से 42 विधायकों ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

जूनियर पवार ने भी बुलाई बैठक

अजित पवार ने भी आज पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। जिसके लिए अजित पवार की ओर से भी व्हिप जारी कर दिया गया है।

सीनियर पवार की ओर से जारी हुआ व्हिप

शरद पवार खेमे की तरफ से मुख्य सचेतक जितेंद्र आह्वाड ने व्हिप जारी कर दिया है। सभी विधायकों को वाई वी चव्हाण सेंटर में आने को कहा गया है।

अजित से मिले समर्थक

पार्टी नेताओं की बैठक से पहले अजित पवार से समर्थकों ने मुंबई के देवगिरी बंगले पर मुलाकात की

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के कभी खास रहे प्रफुल्ल पटेल ने कहा "शरद पवार हमारे गुरु हैं। हम हमेशा उनका और उनके पद का आदर करेंगे। वह हम सभी के लिए पितातुल्य हैं। हम अनादर की दृष्टि से उनकी तस्वीर का उपयोग नहीं करते, यह वास्तव में उनके प्रति हमारा सम्मान है।" पटेल ने सीनियर पवार से बगावत कर अजित पवार के साथ आ खड़े हुए हैं। जिसको देखते हुए शरद पवार ने उन्हें 3 जुलाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। जिस पर उन्होंने कहा था कि, असली एनसीपी अजित पवार के पास है क्योंकि हमारे पास 40 विधायकों का समर्थन है।

क्या है मामला?

बीते रविवार को महाराष्ट्र की सियासत में अचानक गरमी बढ़ी। दोपहर एक बजे से लगातार टीवी चैनल पर एक ही नाम गुंजा अजित पवार। अजित पवार अपने पूरे दलबल के साथ राजभवन पहुंचे। उनके साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को झटका देते हुए डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली। इसके अलावा उनके गुट के 8 विधायकों ने भी मंत्री पद का शपथ ग्रहण किया। तब से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आया हुआ है।

Created On :   5 July 2023 3:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story