महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: पीएम मोदी के पानी देने वाले वीडियो पर NCP चीफ शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'उन्होंने भटकती आत्मा...'

पीएम मोदी के पानी देने वाले वीडियो पर NCP चीफ शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उन्होंने भटकती आत्मा...
  • महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में हलचल तेज
  • PM मोदी और शरद पवार की तस्वीर पर सियासत तेज
  • NCP चीफ शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महराष्ट्र के सियासी गलियारों में काफी समय से एक तस्वीर सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनसीपी चीफ शरद पवार की थी। इस तस्वीर में पीएम मोदी शरद पवार को सम्मान देते हुए उन्हें बैठने के लिए उनकी कुर्सी खींचते है। इसके बाद वह शरद पवार को पीने के लिए ग्लास में पानी डालते नजर आ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित दिल्ली 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में इस पर अब इन तस्वीरों पर शरद पवार ने चुप्पी तोड़ी है।

वायरल फोटो पर शरद पवार ने दी सफाई

इस मामले पर 84 साल के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भटकती आत्मा भी कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि मेरी ऊंगली पड़कर राजनीति में आए और कल पानी देने का भी काम किया आप ही देख लीजिए।" मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरद पवार ने ये बातें कहीं। उन्होंने कई मुद्दों पर भी मीडिया के सवालों के जवाब दिए।

विपक्ष के निशाने पर आए अजित पवार गुट के मंत्री धनंजय मुंडे शरद पवार ने कहा, "इससे पहले जिन पर आरोप होते थे उनसे इस्तीफा लिया जाता था। इस सरकार में दो मंत्रियों पर आरोप लगाया जा रहा है। लेकिन कुछ नहीं हुआ है। मुझे नहीं लगता कि नैतिकता का इन लोगों से कोई लेना-देना है।"

एकनाथ शिंदे ने कही थी ये बात

हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था, "मुझे हल्के में मत लेना।" सीएम देवेंद्र फडणवीस से अनबन की खबरों के बीच शिंदे के इस बयान के कई मायने मतलब निकाले जाने लगे। इस पर शरद पवार ने कहा, "मैं थोड़ी बहुत मराठी जानता हूं। हल्के में मत लो यह वाक्य मैंने कहीं सुना ही नहीं। हल्के में मत लो, हल्के में मत लीजिए का क्या मतलब है?"

शरद पवार ने महादजी शिंदे पुरस्कार पर कहा, "एकनाथ शिंदे और बाकी 14 लोगों को भी पुरस्कार दिया गया। उन 14 लोगों की बात नहीं हुई। सिर्फ एकनाथ शिंदे की बात सबके सामने आयी।"

Created On :   25 Feb 2025 1:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story