MP पॉलिटिक्स: PCC चीफ जीतू पटवारी ने BJP पर बोला तीखा हमला, कहा - 'अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे...'
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य्प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को खंडवा जिले पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 27 जनवरी को महू से निकलने वाली 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान बचाओ यात्रा' के मद्देनजर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को एकमुश्त करने पर जोर दिया।
इस दौरान जीतू पटवार ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और केंद्र सरकार लगातार संविधान में बदलाव करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश का लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। उन्होंने इस यात्रा को संविधान बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी का बड़ा आंदोलन बताया।
जीतू पटवारी ने भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला बोलते हुए सावल पूछा, "कहां है सौरभ शर्मा, सौरभ शर्मा के पास जो लाल डायरी थी जिसमें नेताओं के लेन देन का हिसाब था कहां है वह डायरी? अपने कभी सुना है कि 55 किलो सोना जगल में पड़ा मिला हो। दस करोड़ रुपये दस दिन तक जंगल में पड़े रहे ओर एक आदमी भी गाड़ी के पास नहीं पहुंचा। सौरभ शर्मा की संपत्ति तीन-तीन जांच एजेंसी ने पकड़ी लेकिन एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई।"
जीतू पटवारी ने विवादित बयान देते हुए कहा, ''बीजेपी केवल भ्रष्टाचार और करप्शन की पार्टी बन गई है। अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे कौन-कौन नेता बलात्कारी है तो उसमें 100 नाम आएंगे जिसमें 80 नाम बीजेपी नेताओं के आएंगे। करप्शन और झूठे नेताओं के नाम में भी सर्च करेंगे तो बीजेपी नेताओं के नाम आएंगे।"
27 जनवरी को निकलेगी 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान बचाओ यात्रा'
बता दें, खंडवा में जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव और कांग्रेस विधायक सचिन यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान खंडवा लोकसभा क्षेत्र के कई ब्लॉकों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रोत्साहन बढ़ाया।
खंडवा जिला कार्यालय गांधी भवन में गुटों में बंटी कांग्रेस के सभी नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे। मीटिंग के दौरान जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलने की साजिश रच रही है। इस वजह से कांग्रेस हाईकमान बाबा साहेब की जन्मभूमी डॉ. अंबेडकर नगर (पूर्व में महू) से संविधान बचाओ यात्रा निकाल रही है। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई में देश को आजाद कराया। इसके बाद से वह संविधान की रक्षा करते आ रही है।
Created On :   21 Jan 2025 9:09 PM IST