Manishankar Aiyar controversial statement: एक बार फिर विवादों में मणिशंकर अय्यर, पूर्व पीएम राजीव गांधी की शिक्षा पर उठाए सवाल, कांग्रेस ने किया पलटवार

एक बार फिर विवादों में मणिशंकर अय्यर, पूर्व पीएम राजीव गांधी की शिक्षा पर उठाए सवाल, कांग्रेस ने किया पलटवार
  • मणिशंकर अय्यर ने दिया विवादित बयान
  • पूर्व पीएम राजीव गांधी की एजुकेशन पर उठाए सवाल
  • अमित मालवीय ने वीडियो किया शेयर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर एक बार विवादों मे हैं। उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी की शिक्षा पर सवाल उठाया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अय्यर ने कहा कि आश्चर्य है इतने कमजोर एजुकेशन रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री कैसे बनाया गया?

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अय्यर के इंटरव्यू वाले वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। इस वीडियो में मणिशंकर अय्यर कहते दिखाई दे रहे हैं, 'जब राजीव प्रधानमंत्री बने तब मैंने सोचा ये एयरलाइन पायलट है। दो बार फेल हो चुका है, ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है।'

वहीं कांग्रेस ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि मैं किसी हताश इंसान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं राजीव गांधी को जानता था, उन्होंने देश को मॉडर्न विजन दिया।'

अय्यर इससे पहले गांधी पर निशाना साध चुके हैं। तीन महीने पहले उन्होंने कहा था, पिछले 10 साल में मुझे सोनिया गांधी से सिर्फ एक बार मिलने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने ही मेरा पॉलिटिकल करियर बनाया और बर्बाद भी किया, लेकिन मैं कभी भाजपा में नहीं जाऊंगा।

इसके साथ ही अपनी किताब 'मणिशंकर अय्यर: ए मैवेरिक इन पॉलिटिक्स में राहुल गांधी के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दी। उन्होंने कहा था कि हरगिज मणिशंकर अय्यर को टिकट नहीं देंगे क्योंकि वो बहुत बुड्ढे हो गए हैं। बता दें कि तमिलनाडु के मयिलादुथुराई सीट से तीन बार लोकसभा चुनाव जीते चुके अय्यर राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।

Created On :   6 March 2025 1:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story