महाराष्ट्र राजनीति: शिवसेना में दरार की अटकलों के बीच, उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में बुलाई पार्टी की बैठक, सांसदों ने बताया क्या होगा अगला कदम

- महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में हलचल तेज
- उद्धव ठाकरे की शिवेसना में दरार की सुगबुगाहट
- मातोश्री में हुई शिवसेना (यूबीटी गुट) की बैठक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के सियासी गलियरों में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसदों की नाराजागी चर्चा का विषय बनी हुई है। दावा किया जा रहा है कि उद्धव गुट के सांसदों का पार्टी से मोहभंग हो चुका है। ऐसे में चर्चाएं हैं कि वह शिवसेना छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस बीच शनिवार को उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में मुंबई स्थित मातोश्री आवास में पार्टी की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में शिवसेना गुट के सभी सांसद पहुंचे थे। इसके बाद सांसद संजय दीना पाटिल ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद दूसरी पार्टी में नहीं जा रहे।
मातोश्री में हुई शिवसेना (यूबीटी) की बैठक
दरअसल, पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना का प्रदर्शन काफी निराशाजनक साबित हुआ था। इसके बाद अब महाराष्ट्र नगर पालिका के चुनाव के लिए पार्टी किसी भी तरह की गलतियां रिपीट नहीं करना चाहती है। इसके लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना हर स्तर के नेताओं के साथ बैठक कर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि शनिवार को हुई बैठक में शिवसेना ने पार्टी की रणनीति पर चर्चा की है। इससे पहले शुक्रवार को मातोश्री में मैराथन बैठक बुलाई गई थी। ऐसे में तीन चरणों में लगातार पांच घंटे तक उद्धव ठाकरे ने विधायकों के साथ नगर पालिका चुनाव और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
इस बीच शिवेसना (यूबीटी) सांसद संजय दीना पाटिल ने मीडिया से कहा, "हमारा अधिवेशन शुरू होने वाला है उसमें हमारी पार्टी के तरफ से क्या मुद्दे होंगे, किन सवालों के साथ हम अधिवेशन में शामिल होगे, इन सभी मुद्दों पर उद्धव जी से बातचीत हुई है। हमारे सांसदों के दूसरे पार्टी में जाने की बात एकदम गलत है। हमें किसी ने अप्रोच नहीं किया है। यह सब अफवाह फैलाई जा रही है। इस मुद्दे को लेकर के आदित्य ठाकरे ने दिल्ली पहुंचकर हम लोगों से बात की थी लेकिन ऐसी कोई भी बात नहीं है।"
सांसद संजय दीना ने मीडिया से की चर्चा
संजय दीना पाटिल ने मीडिया से सवाल करने पर गुस्से में जवाब देते हुए कहा, "मुझे किसी ने शिंदे गुट से संपर्क नहीं किया था। दिल्ली में एक घरेलू कार्यक्रम के दौरान शिंदे गुट के नेताओं से मुलाकात हुई थी और उसको लेकर के इस तरह की खबरें फैलाई जा रही हैं।" उन्होंने आगे कहा कि अगर शिंदे गुट से किसी नेता का फोन आता है तो मैं मिलने जरूर जाऊंगा।
Created On :   1 March 2025 5:49 PM IST