खास मुलाकात: PM मोदी से मिले NCP चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद हुई पहली मुलाकात, जानिए क्या हैं मायने
- एनसीपी चीफ शरद पवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात
- कई मुद्दों को लेकर दोनों नेताओं ने की चर्चा
- 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर जानें शरद पवार का रुख
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मु्लाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से अनार के किसानों के संदर्भ में चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान शरद पवार के साथ दो सतारा के दो किसान भी मौजूद थे। उन्होंने पीएम को तोहफे में अनार दिए हैं। इस दौरान मीडिया ने एनसीपी चीफ से पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र की राजनीति पर बातचीत को लेकर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उनकी कोई चर्चा नहीं हुईं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी से मुलाकात
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बयानबाजी हुई थी। इसके बाद अब शरद पवार और पीएम मोदी के बीच यह मुलाकात काफी अहम माना जा रही है। बता दें, महाराष्ट्र में कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी को करारी हार झेलनी पड़ी है। एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी शामिल है।
'एक देश एक चुनाव' पर पवार ने साफ किया पार्टी का रुख
महाराष्ट्र की राजनीति में विपक्ष से शरद पवार अआला दर्जे के नेता के रूप में जाने जाता हैं। इस बीच केंद्र सरकार के 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल पर राजनीति गरमाई हुई। इस बिल को लेकर विपक्षी दल ने विरोध किया है। इस क्रम में शरद पवार ने भी वन नेशन वन इलेक्शन को असंवैधानिक करार दिया है। राज्यसभा में एनसीपी (शरद गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने इस बिल को फेडरलिज्म के खिलाफ बताया है। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से बिल को वापस लेने की भी मांग की है। साथ ही सुप्रिया सुले ने बिल को जेपीसी को सौंपने की भी बात कही है।
Created On :   18 Dec 2024 1:58 PM IST