महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: राज ठाकरे के मराठी भाषा वाले बयान पर संजय राउत का पलटवार, कहा - 'अब अचानक राज ठाकरे...'

- महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर सियासत तेज
- राज ठाकरे के बयान पर संजय राउत का पलटवार
- मनसा चीफ को लेकर कही ये बड़ी बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) चीफ राज ठाकरे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले वे हिंदुत्व की भाषा बोल रहे थे। विधानसभा चुनाव में भी हिंदुत्व की ही भाषा थी लेकिन अब अचानक वे 'मराठी मानुष' की भाषा बोलने लगे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को भी घेरा।
संजय राउत का भाजपा पर हमला
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, ''अगर आप देखिए, तो मराठी मानुष की जो असली पहचान है, वह संगठन में है। भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना को तोड़ दिया है। अगर आप गौर करें, तो राज ठाकरे की राजनीति BJP को समर्थन देने वाली ही है।'' बता दें, 30 मार्च को राज ठाकरे ने बयान दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र की भाषा मराठी है और उसका सम्मान तो होना ही चाहिए।
इस दौरान संजय राउत ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ''मराठी मानुष हमेशा शिवसेना के साथ रहा है लेकिन अब वे उसी को तोड़ना चाहते हैं। शिवसेना को तोड़ने वाली बीजेपी ही है। जो भी बीजेपी के साथ रहेगा, वह मराठी मानुष का दुश्मन रहेगा।''
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
दरअसल, संजय राउत ने रविवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएनएस से बातचीत की थी। इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने पीएम मोदी के संघ मुख्यालय दौरे और मुस्लिम समुदाय के प्रति उनके रवैये को दोहरा पैमाना करार दिया था। ईद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''बीजेपी कार्यकर्ता मस्जिद और मुस्लिम मोहल्लों में जाकर सबको गले लगाने का काम कर रहे हैं लेकिन चुनाव के वक्त उनकी भाषा बदल जाती है।"
इसके अलावा संजय राउत ने बीजेपी पर आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा था, ''वो कहते हैं कि देश में मुसलमान नहीं रहने चाहिए। अब चुनाव नजदीक है और अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा है, तो मोदी मुस्लिमों के दोस्त बनने की कोशिश कर रहे हैं। यह ढोंग है।'' राउत ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव में संघ का भी हाथ था और बीजेपी को गलत तरीकों से जीत दिलाई गई।''
Created On :   31 March 2025 5:42 PM IST