विधानसभा सत्र: महाराष्ट्र में विशेष सत्र के पहले दिन विपक्षी विधायकों ने सदन में शपथ ग्रहण से किया वॉकआउट
- ईवीएम और ईसी पर साधा निशाना
- नतीजे जनता के नहीं, ईवीएम और चुनाव आयोग के हैं- आदित्य ठाकरे
- शिवसेना नेता ठाकरे ने कहा जनता के आदर में शपथ नहीं ली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन शिवसेना यूबीटी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। UBT विधायकों के वॉकआउट करने पर शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे ने कहा लोकतंत्र की हत्या हो रही है, विधानसभा चुनाव के जो नतीजे आए हैं वो जनता के नहीं हैं। ठाकरे ने आगे यह भी कहा ये नतीजे ईवीएम और चुनाव आयोग के हैं। आज हमने जनता के आदर में शपथ नहीं ली है।
शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे ने आगे कहा आज हमने फैसला किया है कि हमारे (शिवसेना UBT) जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे। अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया। हमें ईवीएम पर संदेह है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा आज विपक्ष ने वॉकआउट किया है। चुनाव हुआ है और लोगों ने (हमें) जिताया है और अभी वॉकआउट करने से कुछ नहीं होने वाला है। अगर उनको कुछ करना है तो चुनाव आयोग के सामने जाना चाहिए।
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, विपक्ष के नेता शपथ ग्रहण का विरोध नहीं कर सकते। अगर उनको सदन में कामकाज में हिस्सा लेना है तो उनको शपथ ग्रहण करना ही होगा।
Created On :   7 Dec 2024 4:04 PM IST