महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: देवेंद्र फडणवीस के CM बनने के बाद, विधानसभा चुनाव के नतीजों पर फिर आया सियासी उबाल, संजय राउत के विधायक भाई ने कर दी ये मांग

देवेंद्र फडणवीस के CM बनने के बाद, विधानसभा चुनाव के नतीजों पर फिर आया सियासी उबाल, संजय राउत के विधायक भाई ने कर दी ये मांग
  • महाराष्ट्र में ईवीएम पर सियासत तेज
  • शिवसेना (यूबीटी) विधायक के बयान से हलचल तेज
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडवीस के नेतृत्व में महायुति की नई सरकार का गठन हो चुका है। महायुति में सीएम फेस पर खींचतान के बाद देवेंद्र फडणीस तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर चुने गए हैं। इसके बाद अब एक बार फिर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर राजनीति सुलगनी शुरू हो गई है। इस बीच उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, संजय राउत के भाई और शिवसेना (यूबीटी) विधायक सुनील राउत ने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम के नतीजों में कथित तौर पर हेरफेर होने का आरोप लगाया है। इसके अलावा सुनील राउत ने बैले पेपर से दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। यदि ऐसा होता है तो वह विधायक पद से इस्तीफा सौंपने को राजी हैं।

सुनील राउत ने विधायक पद से इस्तीफा की रखी पेशकश

बता दें, वर्तमान में सुनील राउत विक्रोली सीट से विधायक हैं। हाल ही में उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करके चुनाव में अपनी जीत को लेकर आपत्ति जाहिर की है। इस पोस्ट में सुनील राउत ने लिखा है कि महाराष्ट्र के नतीजे अविश्वसनीय हैं। उन्हें अपनी सीट पर 40,000 से 50,000 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज करनी चाहिए थी। हालांकि, उन्होंने महज 16000 वोटों के फासले से ही जीत हासिल की है।

शिवसेना (यूबीटी) नेता बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की

इतना ही नहीं, सुनील राउत का यह भी कहना है कि विक्रोली विधानसभा सीट के हजारों वोटर्स को महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं। संजय राउत ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग रखी है। अगर चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाते हैं तो वह विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए सहमत हैं। एक्स पर पोस्ट में संजय राउत ने लिखा, "अब दूध का दूध और पानी का पानी होने दो।"

Created On :   8 Dec 2024 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story