महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार: फडणवीस सरकार में 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, जानें भाजपा, शिवसेना और NCP से किन्हें मिला मौका

फडणवीस सरकार में 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, जानें भाजपा, शिवसेना और NCP से किन्हें मिला मौका
  • महाराष्ट्र में महायुति सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार
  • फडणवीस सरकार में 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
  • जानें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी से मंत्रियों के नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है। फडणवीस सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 39 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली। महायुति सरकार के नवगठित मंत्रिमंडल में 33 को कैबिनेट मंत्री और 6 को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के सभी विधायकों को मंत्री पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसके बाद अब नजरें महायुति सरकार के विभागों के बंटवारे पर टिक गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि एकनाथ शिंदे की मांग वाले गृह मंत्रालय के अलावा राजस्व, सिंचाई और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों को भाजपा अपने पास ही रखेगी।

फडणवीस सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा से 19 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। जबकि, शिंदे गुट की शिवसेना से 11 और अजित गुट की एनसीपी से 9 विधायकों मंत्री बने हैं।

फडणवीस सरकार के 33 कैबिनेट मंत्री

चंद्रशेखर बावनकुले

राधाकृष्ण विखे पाटील

हसन मुश्रीफ

चंद्रकांत पाटील

गिरीश महाजन

गुलाबराव पाटील

गणेश नाईक

दादा भुसे

संजय राठौड़

धनंजय मुंडे

मंगल प्रभात लोढा

उदय सामंत

जयकुमार रावल

पंकजा मुंडे

अतुल सावे

अशोक उईके

शंभूराज देसाई

आशिष शेलार

दत्ता भरणे

आदिती तटकरे

शिवेंद्र सिंह भोसले

माणिकराव कोकाटे

जयकुमार गोरे

नरहरी झिरवल

संजय सावकारे

संजय शिरसाठ

प्रताप सरनाईक

भरत गोगावले

मकरंद पाटील

नितेश राणे

आकाश फुंडकर

बाबासाहेब पाटील

प्रकाश आबिटकर

फडणवीस सरकार के 6 राज्यमंत्री

माधुरी मिसाल

आशिष जायसवाल

पंकज भोयर

मेघना बोर्डीकर साकोरे

इंद्रनील नाईक

योगेश कदम

मंत्रालय के बंटवारे पर भी चर्चा तेज

एनसीपी-शिवसेना को ये मंत्रालय मिलने की अटकलें? सूत्रों की मानें तो शिवसेना को शहरी विकास, आवास, उद्योग, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, आईटी, मराठी भाषा और एमएसआरडीसी विभाग सौंपा जा सकता है। जबकि, एनसीपी को वित्त, सहकारिता और खेल विभाग जैसे अहम मंत्रालयों का जिम्मा मिलना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, बीजेपी गृह, राजस्व, बिजली, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा और सिंचाई भाषा और एमएसआरडीसी विभाग अपने पास रख रही है।

यह भी पढ़े -'आप' की आखि‍री लिस्ट जारी, भाजपा ने कहा- इस लिस्ट में दिल्ली की बदहाली के सभी जिम्मेदारों के नाम शाम‍िल

Created On :   15 Dec 2024 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story