महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: चुनाव आयोग ने ली उद्धव ठाकरे के बैग की तलाशी, नाराज यूबीटी चीफ बोले - 'मोदी का बैग भी चेक करना', देखें वीडियो..
- चुनाव आयोग की टीम ने किया उद्धव ठाकरे का बैग चेक
- यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर ली तलाशी
- यूबीटी प्रमुख ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सूबे की सियासत गरमा रही है। सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शेयर किया है। वीडियो में चुनाव आयोग के अधिकारी उद्धव का बैग चेक करते आ रहे हैं। इस पर शिवसेना प्रमुख उनके ऊपर नाराजगी जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि इसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी के बैग की तलाशी भी लेना।
दरअसल, उद्धव ठाकरे सोमवार को प्रचार के लिए यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनके हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के ऑफिसर उनके बैग को चैक करने आए, जिसे लेकर उद्धव उन पर भड़क गए।
वीडियो बनाया
उद्धव ने अपने फोन से बैग चेक करने का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मेरा बैग चेक कर लीजिए। चाहे तो मेरा यूरिन पॉट चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना। आपको जो खोल कर देखना है देख लीजिए। यह वीडियो में रिलीज कर रहा हूं। इसके बाद में आप लोगों को खोलूंगा।
बैग चेक करने वाले अधिकारी का नाम अमोल है। तलाशी के दौरान उद्धव ने उनसे कई सवाल भी किए।
गरमाई सियासत
चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा उद्धव के बैग की तलाशी लेने के बाद अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र के अंदर किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि बाला साहेब ठाकरे की पार्टी के साथ कोई दुर्व्यव्हार कर सके, आज उस पार्टी के अगुआ उद्धव ठाकरे के साथ जिस तरह की बदसलूकी की गई, इसका सबक महाराष्ट्र की जनता सिखाएगी।'
Created On :   12 Nov 2024 9:35 AM IST