महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: 'उद्धव ठाकरे के सीएम बनते ही बालासाहेब के पोस्टर से निकला हिंदू ह्रदय सम्राट शब्द', महाविकास अघाड़ी पर जमकर बरसे राज ठाकरे

उद्धव ठाकरे के सीएम बनते ही बालासाहेब के पोस्टर से निकला हिंदू ह्रदय सम्राट शब्द, महाविकास अघाड़ी पर जमकर बरसे राज ठाकरे
  • राज ठाकरे ने वर्ली से पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में की जनसभा
  • उद्धव ठाकरे पर जमकर साधा निशाना
  • वर्ली में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। गुरुवार को वर्ली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने पार्टी उम्मीदवार संदीप देशपांडे के सपोर्ट में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना पर जमकर निशाना साधा।

मनसे प्रमुख ने कहा, रजा अकेडमी ने मोर्चा निकाला था, जिसमें हजारों लोगों ने रास्ते पर उतरे थे। उन्होंने हमारे महिला और पुरुष पुलिस वालों पर हमला किया। इसके खिलाफ सिर्फ हमने आवाज़ उठाई। मुस्लिम मौलवी फतवे निकाल रहे हैं। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने...कैसे बने सबको पता है। विचारधारा बची ही नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि उद्धव के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद शिवसेना के पोस्टर पर बालासाहेब के पोस्टर से हिंदू ह्रदय सम्राट शब्द निकाला गया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इससे कांग्रेस और एनसीपी बुरा मान जाएंगे। मुस्लिम बस्तियों में बालासाहेब ठाकरे के नाम के आगे जनाब लगाया गया। यदि मुझे सत्ता दी गई तो अगले 48 घंटे में सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवा दूंगा। और अगर ऐसा करने से मुझे रोका गया तो मुंबई पुलिस को रजा अकेडमी का बदला लेने को कहूंगा।

वर्ली पर बिल्डरों की नजर

सभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि वर्ली पर सभी बिल्डरों की नजर है। मैं आप सभी से कहना चाहूंगा कि आपका दुश्मन समुद्री रास्ते नहीं बल्कि जमीन के रास्ते से आएगा। कब आपके हाथों से सब कुछ निकल जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा। मेरे पास मराठी लोग शिकायत लेकर आते हैं। मैं उनसे कहता हूं आप मेरे पास अपनी शिकायत लेकर मत आइए। मुझे आपके खिलाफ शिकायत मिलनी चाहिए, क्योंकि आप इस जगह के मालिक हैं।

वर्ली में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

महाराष्ट्र के वर्ली विधानसभा सीट पर शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से आदित्य ठाकरे, शिवसेना शिंदे की ओर से मिलिंद देवड़ा और मनसे से संदीप देशपांडे मैदान में हैं। इससे इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा वहीं नतीजा 23 नवंबर को आएगा।

Created On :   7 Nov 2024 7:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story