Maharashtra Assembly Elections 2024: घरों में आग लगाने का काम कर रही 'मशाल'..., चुनाव चिन्ह को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

घरों में आग लगाने का काम कर रही मशाल..., चुनाव चिन्ह को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
  • चुनाव नजदीक आते ही बढ़ा महाराष्ट्र का सियासी पारा
  • उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे सीएम एकनाथ शिंदे
  • महाविकास अघाड़ी पर ढाई साल की सत्ता को लेकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सूबे का सियासी पारा भी हाई होते जा रहा है। नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमला कर रहे हैं। इसी क्रम में राज्य मुख्यमंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) का चुनाव चिह्न 'मशाल' घरों में आग लगाने का काम कर रही है। मुस्लिम वोट बैंक का जिक्र किया और महाविकास अघाड़ी के ढाई साल के कार्यकाल पर सवाल भी उठाए।

सीएम शिंदे ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार रमेश बोरनारे के समर्थन में वैजापुर में हुई एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के पक्ष में बढ़ रहा मुस्लिम वोट बैंक भी जल्द ही बिखरने वाला है।

समुदाय के बीच दरार पैदा कर रही 'मशाल'

शिवसेना प्रमुख शिंदे ने कहा कि जाति-आधारित राजनीति के बजाय पार्टी का सामुदायिक सेवा पर ध्यान केंद्रित करना औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की जीत की वजह था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ घरों को आग लगाने और समुदायों के बीच दरार पैदा करने का जरिया है।

सीएम ने आगे कहा, ''वे (शिवसेना यूबीटी) मशाल को क्रांति का प्रतीक कहते हैं लेकिन उनकी मशाल घरों को जला देती है और समुदायों के बीच दरार पैदा करती है। उनके पक्ष में बढ़ रहा मुस्लिम वोट जल्द ही बिखर जाएगा।''

इस दौरान शिंदे ने महाविकास अघाड़ी के ढाई साल के कार्यकाल पर भी सवाल उठाए। शिंदे ने दावा किया कि मराठवाड़ा क्षेत्र के विधायकों को 2019 के बाद ढाई साल के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए एक भी रुपया नहीं मिला था।

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को इसका रिजल्ट आएगा।

Created On :   12 Nov 2024 12:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story