Maha Kumbh 2025: 'उनके बयान सनातन विरोधी...यदि सच्ची श्रद्धा हो तो ही जाएं', राहुल गांधी के महाकुंभ में जाने को लेकर बीजेपी नेता का बड़ा बयान

उनके बयान सनातन विरोधी...यदि सच्ची श्रद्धा हो तो ही जाएं, राहुल गांधी के महाकुंभ में जाने को लेकर बीजेपी नेता का बड़ा बयान
  • राहुल के प्रयागराज महाकुंभ में जाने को लेकर गरमाई सियासत
  • बीजेपी नेता राम कदम ने साधा निशाना
  • शरद पवार से मुलाकात न करने को लेकर आदित्य ठाकरे पर भी कसा तंज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करेंगे। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दी है। अजय राय ने कहा, "कुंभ में कांग्रेस के नेता पहले भी जाते रहे हैं। हमारी नेता प्रियंका गांधी और उससे पहले भी कई नेता कुंभ गए हैं। ऐसे में अब हम सभी लोग कुंभ में जाएंगे और पवित्र स्नान करेंगे और हर-हर महादेव का उद्घोष करेंगे। हम लोग महाकुंभ जरूर जाएंगे।"

इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य एवं भाजपा नेता राम कदम ने महाकुंभ में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा है कि अगर राहुल गांधी के अंदर सच में श्रद्धा है, तो वह महाकुंभ में डुबकी लगाने जाएं।

'वह सिर्फ नौटंकी के लिए जा रहे'

राम कदम ने कहा, "कुंभ में स्नान करने का अधिकार हर उस व्यक्ति को है, जिनको श्रद्धा है। लेकिन राहुल गांधी के बयान सनातन विरोधी होते हैं। ऐसे में क्या उनको मन से श्रद्धा है? अगर है तो वह जरूर महाकुंभ जाएं और संगम में डुबकी लगाएं। लेकिन नौटंकी और पाखंड या हिंदुओं के कुछ वोट उनको मिल सके, इसलिए वह महाकुंभ में न जाएं। पूर्व में उनके साधु-संतों और सनातन को लेकर बयानबाजी देखकर लगता नहीं है कि वह श्रद्धा से जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह सिर्फ नौटंकी करने के लिए जा रहे हैं।"

महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर कही ये बात

महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुनने को लेकर राम कदम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मुखिया किसको प्रांत का अध्यक्ष चुनते हैं, यह उनकी निजी बात है। जो नए प्रांत अध्यक्ष बने हैं, उनको मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं। हालांकि उनके कार्यकर्ताओं की राय है कि जो अध्यक्ष बना है, उनका नाम कुछ जाना-पहचाना नहीं है। यह उनका अंदरूनी विषय है। वह किसी को भी प्रांत का अध्यक्ष बनाएं, महाराष्ट्र कांग्रेस का डूबना सुनिश्चित है।

आदित्य ठाकरे पर भी साधा निशाना

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के दिल्ली जाकर अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के मिलने और शरद पवार से नहीं मिलने पर राम कदम ने कहा, "शायद उनको यह समझ में आया होगा कि ये वह व्यक्ति ही हैं, जिन्होंने पूरी पार्टी को डूबो दिया। शरद पवार के कारण ही उन्होंने हिंदुत्व और बालासाहेब ठाकरे के विचारों को छोड़ा है। हो सकता है कि यह बात उनको और उनके दल को समझ में आई होगी, या फिर वरिष्ठ नेता होने के कारण शरद पवार उनको समय नहीं देते होंगे। ऐसे कई सारे कारण हो सकते हैं।"

Created On :   15 Feb 2025 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story