यूपी में राणा सांगा पर सियासी उबाल: SP विधायक पल्लवी पटेल पर कसा पुलिस का शिकंजा, सांसद रामजी लाल के आवास पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में एक्शन

SP विधायक पल्लवी पटेल पर कसा पुलिस का शिकंजा, सांसद रामजी लाल के आवास पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में एक्शन
  • उत्तरप्रदेश में राणा सांगा को लेकर सियासी बवाल
  • पुलिस हिरासत में सपा विधायक पल्लवी पटेल
  • सांसद रामजी लाल के आवास पर हमले के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल को हिरासत में ले लिया गया है। सोशल मीडिया एक्स पर खुद पल्लवी पटेल ने पुष्टि की है।

सोशल मीडिया एक्स पर अपना दल पार्टी की नेता ने वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने लिखा, "दलित सांसद के घर पर हमले वह हिंसा के खिलाफ राजधानी लखनऊ की सड़कों पर आंदोलन। सैकड़ो साथियों के साथ हिरासत में लिया गया। संघर्ष जारी रहेगा।"

पुलिस हिरासत में सपा विधायक पलवी पटेल

मालूम हो कि, सपा विधायक पल्लवी पटेल ने सपा सांसद राम जी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना द्वारा तोड़फोड़ होने के लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल और अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौके से हजरतगंज चौराहे तक प्रदर्शन करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने परिवर्तन चौक पर बैरिकेटिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर इको गार्डन के लिए ले गई।

इस पर विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि राम जी सुमन एक दलित परिवार से आते हैं जिस कारण इस तरह से अत्याचार किया गया और यह एक षड्यंत्र के तहत किया गया है। यह एक दिन का कृत्य नहीं है इसके लिए काफी समय से षड्यंत्र किया जा रहा था।

जानें पूरा मामला

मालूम हो कि 26 मार्च को सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगार स्थित आवास पर करणी सेना के समर्थकों ने हमला बोला दिया था। इस दौरान उन्होंने सपा सांसद के आवास में तोड़फोड़ की थी। दरअसल, हाल ही में रामीज लाल समुन ने क्षत्रिय महाराजा राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी दी थी। इस मामले में रामजी लाल सुमन और उनके बेटे के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमीकियां दर्ज कराई गई थीं।

Created On :   27 March 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story