मोदी 3.0: 26 जून को होगा लोकसभा स्पीकर का चुनाव, जल्द बीजेपी एनडीए में शामिल दलों के साथ उम्मीदवार को लेकर करेगी चर्चा
- 24 जून से शुरू होगा लोकसभा का पहला सत्र
- बीजेपी की ओर से ही होगा स्पीकर पद का उम्मीदवार घोषित
- 24 और 25 जून को नए सांसद लेंगे शपथ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसके अगले दिन सोमवार को सभी मंत्रियों के मंत्रालय को भी बांट दिया गया। इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा स्पीकर चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक, 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। बता दें कि, 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है।
इसके अगले दिन यानी 27 जून को संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति संबोधित करेंगे। इससे पहले सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाने के साथ ही नए स्पीकर को भी चुन लिया जाएगा। 24 और 25 जून को प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे।
बीजेपी के सामने क्या है चुनौती?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने साफ कर दिया है कि एनडीए में शामिल किसी भी सहयोगी दल की ओर से लोकसभा अध्यक्ष पद की मांग नहीं की गई है। इसका मतलब यह है कि 18वीं लोकसभा में भी बीजेपी का ही कोई सांसद लोकसभा का अध्यक्ष चुना जाएगा। हालांकि, बीजेपी के पास इस बार लोकसभा में बहुमत बहुत कम है। ऐसे में बीजेपी एनडीए के सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श कर स्पीकर के नाम पर सर्वसम्मति बनाएगी।
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मध्य प्रदेश की इंदौर से बीजेपी सांसद सुमित्रा महाजन और दूसरे कार्यकाल में कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला लोकसभा स्पीकर बने थे। इससे पहले मीडिया में खबर थी कि टीडीपी लोकसभा के अध्यक्ष पद की मांग कर रहे हैं। वहीं, कई मीडिया चैनल में जेडीयू की ओर से भी लोकसभा स्पीकर बनाए जाने की मांग की गई थी। हालांकि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मीडिया में चल रही इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद लोकसभा स्पीकर के नाम पर फैसला किया जाएगा।
Created On :   13 Jun 2024 10:07 PM IST