कुणाल कामरा विवाद: वकील ने किया बड़ा खुलासा, कहां थे कुणाल कामरा वीडियो रिकॉर्ड और एफआईआर फाइल होने से पहले?

- कुणाल कामरा विवाद है जारी
- कुणाल कामरा के वकील ने किया बड़ा खुलासा
- वीडियो वायरल होने पर वो नहीं थे महाराष्ट्र में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादित गाने को लेकर सियासत गर्माई हुई थी। उनके विवाद में उनके वकील का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, जब वीडियो रिलीज हुआ था तब वो महाराष्ट्र में नहीं थे। उन्होंने बताया कि वो उस वीडियो के रिलीज होने से काफी पहले ही तमिलनाडु चले गए थे और वहां रिकॉर्डिंग कर रहे थे। इसलिए ये नहीं कहा जा सकता है कि वो वहां से भाग गए थे।
वकील ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी से बात करने पर वकील ने कहा कि, ''हम मद्रास हाई कोर्ट गए थे। हमने इंटर-स्टेट अग्रिम जमानत की मांग की थी। हमने यह बताया कि ऐसी परिस्थिति में उनके लिए मुंबई में पुलिस के सामने पेश होना बिल्कुल भी संभव नहीं है। वहां की परिस्थितियां अभी अच्छी नहीं है।''
एफआईआर से पहले कहां थे कॉमेडियन?
वकील ने आगे कहा कि, ''वीडियो की रिकॉर्डिंग फरवरी में हुई थी और 23 मार्च को पोस्ट हुई। वीडियो पोस्ट होने से काफी पहले वह तमिलनाडु चले गए थे और वहां रिकॉर्डिंग कर रहे थे। इस परिस्थिति को सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि वह अग्रिम जमानत पाने के काबिल हैं। हमने कोर्ट को दिखाया कि उन्हें किस तरह की धमकी मिल रही है। इन बातों को ध्यान में रखा गया है। यह ओपन थ्रेट था, सबको पता है कि कौन दे रहा है और क्या करेगा। किसी से छुपा नहीं है।''
मुंबई पुलिस को जाना होगा कोर्ट
कुणाल कामरा के वकील ने आगे बताया कि उनकी बात को कोर्ट ने माना है और उनको 7 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी है। अब हमको पता चला है कि उनके खिलाफ महाराष्ट्र के कई सारे इलाकों से उनके खिलाफ एफआईआर हुई है। तीनों ही एफआईआर खार पुलिस थाने में ट्रांसफर की गई हैं। हमको बीती रात हाईकोर्ट ने हमसे मुंबई पुलिस को मेल भेजने के लिए कहा था तो हमने मेल किया था जिसमें याचिकाएं भी संलग्न थीं। हमने तमिलनाडु और मुंबई पुलिस को पक्ष बनाया है और कहा है कि वे 7 अप्रैल को कोर्ट में पेश हों।
Created On :   30 March 2025 5:02 PM IST