Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर हंगामे के बीच किरेन रिजिजू ने दिया बयान, कहा- 'लोगों को गुमराह किया जा रहा है'

वक्फ संशोधन बिल पर हंगामे के बीच किरेन रिजिजू ने दिया बयान, कहा- लोगों को गुमराह किया जा रहा है
  • लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक किया गया पेश
  • विपक्ष कर रही जमकर विरोध
  • किरेन रिजिजू ने दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया है। जिसको लेकर विपक्ष पार्टियां इसका भारी विरोध कर रही हैं। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने इस विधेयक पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ये लेजिस्लेचर को जबरदस्ती आगे बढ़ाने जैसा है। उन्होंने संसद में सांसदों की तरफ से प्रस्तावित संशोधनों को लेकर भी सवाल किए हैं। साथ ही अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है।

लोकसभा स्पीकर का क्या है कहना?

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि, सरकारी और गैर-सरकारी दोनों ही संशोधनों को एक जैसा ही समय दिया है। उन्होंने कहा है कि, सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का पूरा समय दिया गया है।

किरेन रिजिजू का क्या है कहना?

किरेन रिजिजू की तरफ से सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा है कि, वक्फ बोर्ड का काम वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन करना नहीं है। रिजिजू ने संविधान के अनुच्छेद 25(1) का हवाला देते हुए कहा कि, सरकार किसी भी धार्मिक गतिविधि में दखलअंदाजी नहीं कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि, 'इस बिल का किसी मस्जिद या मंदिर से कोई भी लेना-देना नहीं है। यह केवल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से जुड़ा मामला है।' उनके इस बयान के बाद लोकसभा में सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी था।

किरेन रिजिजू ने खड़े किए सवाल

संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के समय केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, उन्हें समझ नहीं आता कि मुसलमानों के अधिकार में गैर-मुसलमान कैसे आ रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2013 में जब चुनाव पास थे और आचार संहिता लागू होने वाली थी, तब 5 मार्च 2014 को यूपीए सरकार ने 123 प्राइम प्रॉपर्टीज को दिल्ली वक्फ बोर्ड को ट्रांसफर कर दिया था।

Created On :   2 April 2025 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story