यूपी में सियासी हलचल!: आलाकमान से मिलने अचानक दिल्ली पहुंचे कैशव प्रसाद मौर्य, क्या यूपी में कुछ बड़ी हलचल होने वाली है?
- यूपी में सियासत में गहमागहमी तेज!
- कैशव मोर्य के बयान के निकाले जा रहे हैं मायने
- हाल ही में सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया था उत्साह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे। वह दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। साथ ही, केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं से भी यूपी की हालातों को लेकर चर्चा कर सकते हैं। केशव प्रसाद मौर्य इन दिनों यूपी की सियासत में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है। केशव मौर्य मंगलवार को सुबह 11 बजे फ्लाइट से दिल्ली निकले हैं।
गौरतलब है कि सोमवार को लखनऊ में हुई बीजेपी की मीटिंग के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन, सरकार से बड़ा है। संगठन बड़ा था, है और हमेशा रहेगा। बीजेपी का हर कार्यकर्ता गौरव हैं। बता दें कि, लखनऊ में बीजेपी ने हाल ही में यूपी में हार को लेकर महामंथन किया था। साथ ही, इस दौरान परफॉरमेंस को लेकर भी चर्चा की गई।
जानें पूरा मामला
14 जुलाई को लखनऊ में बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर पार्टी की रणनीति और आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा यूपी बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम को सीएम योगी ने भी संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में उत्साह भी भरा। लेकिन चर्चा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बयान रहा।
केशव प्रसाद मौर्य ने मीटिंग में कहा कि वो पहले बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। बाद में डिप्टी सीएम का पद है। संगठन हमेशा बड़ा था, है और रहेगा। केशव मौर्य के इस बयान से हलचल तेज हो गई है। सवाल ये है कि केशव मौर्य के इस बयान के मायने क्या हैं?
जिस वक्त केशव मौर्य ने ये बयान दिया था, उस दौरान मंच पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व मौजूद थे। इसी संबोधन में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता हमारे गौरव हैं। उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। इधर, सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में बैकफुट पर आने की आवश्कता नहीं है। क्योंकि, आपने आपना काम बखूबी निभाया है।
हाल ही हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपेक्षित सफलता नहीं मिलने पर सीएम योगी ने कहा कि जब हम आत्मविश्वास में होते हैं और हम तो जीत ही रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं हमें खामियाजा भुगतना पड़ता है।
पुराने रिकॉर्ड पर चर्चा
प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में से भाजपा को इस बार केवल 33 सीटों पर ही जीत मिली है। वहीं, समाजवादी पार्टी को 37 सीटों पर जीत मिली है। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014, 2017, 2019 और 2022 में भारी सफलता प्राप्त की। विपक्ष को उसकी वास्तविक स्थिति में पहुंचाने का काम किया।
केशव प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'जो भी होता है घटनाक्रम,रचता स्वयं विधाता है। आज लगे जो दंड वही, कल पुरस्कार बन जाता है। निश्चित होगा प्रबल समर्थन, अपने सत्य विचार का। कर्मवीर को फर्क न पड़ता, कभी जीत और हार का। कार्यकर्ता ही मेरा गौरव व मेरा अभिमान है।'
Created On :   16 July 2024 5:58 PM IST