दिल्ली बजट सत्र: केजरीवाल को सता रहा विधायकों के टूटने का डर, आज विधानसभा में रखेंगे विश्वास मत, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

केजरीवाल को सता रहा विधायकों के टूटने का डर, आज विधानसभा में रखेंगे विश्वास मत, सोशल मीडिया पर किया ऐलान
  • दिल्ली विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन
  • विश्वास मत रखेंगे केजरीवाल
  • सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसत्रा का बजट सत्र चल रहा है। इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि वह शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत रखेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। कहा जा रहा है कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह उनके विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है। इसी के चलते सीएम केजरीवाल ने विश्वास मत रखने का फैसला किया है।

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर विश्वास मत रखने की जानकारी साझा हुए कहा, "विधानसभा में आज मैं विश्वास मत रखूंगा।" वहीं कल से शुरु हुए दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र मार्च के पहले हफ्ते तक बढ़ाया गया। पहले यह 15 से 20 फरवरी तक चलने वाला था।

बीजेपी के सभी विधायक निलंबित

कल बजट सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के साथ हुई। वहीं उपराज्यपाल के अभिभाषण में बाधा डालने को लेकर बीजेपी के सात विधायकों को सत्र की शेष अवधि से निलंबित कर दिया गया है। आप के विधायक दिलीप पांडे ने इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग का प्रस्ताव सदन में रखा था, जिसे विधानसभा अध्यक्ष गोयल ने स्वीकार कर लिया। निलंबित होने वाले बीजेपी के सात विधायक मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, ओपी शर्मा, अभय वर्मा, अनिल वाजपेई, जीतेंद्र महाजन और विजेंद्र गुप्ता हैं। बता दें कि ये सभी विधायक उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बाधा पहुंचा रहे थे जिसके बाद अध्यक्ष के आदेश पर मार्शल के जरिए सदन से बाहर भेज दिया था।

बजट में देरी को लेकर बीजेपी ने उठाए थे सवाल

वहीं सत्र के पहले दिन बीजेपी ने बजट में देरी को लेकर केजरीवाल सरकार को जमकर घेरा। दरअसल, दिल्ली में बजट कब पेश जाएगा इसकी तारीख अभी तय नहीं है क्योंकि वित्त मंत्री आतिशी ने सदन में बताया कि सरकार को बजट तैयार करने में देरी हुई है। उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद अब बजट केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा जहां से स्वीकृति मिलने के बाद फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में विधानसभा में पेश किया जाएगा।

वित्त मंत्री के बजट पेश होने में देरी के बयान पर विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सरकार जानबूझकर बजट में देरी कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने इस देरी को कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरावाल की पेशी से भी जोड़ा। बीजेपी नेता का कहना है अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं और इसके लिए उन्हें 17 फरवरी को कोर्ट और 19 फरवरी को ईडी के सामने पेश होना है। वह जानबूझकर बजट में देरी कर रहे हैं ताकि वह इसकी आड़ में पेशी पर जाने से बच सकें।

Created On :   16 Feb 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story