मंत्री के खिलाफ अभद्र बोल: कर्नाटक में बीजेपी के एमएलसी सीटी रवि को अपमानजनक मामले में मिली जमानत

कर्नाटक में बीजेपी के एमएलसी सीटी रवि को अपमानजनक मामले में मिली जमानत
  • सीटी रवि ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठ बताया
  • सड़क पर बैठे एमएलसी ने पुलिस ने किए थे सवाल- जवाब
  • मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोले थे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में बीजेपी के एमएलसी सीटी रवि को जमानत मिल गई है। रवि को मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बीजेपी नेता सीटी रवि ने विधान परिषद में मंत्री के खिलाफ अभद्र शब्द का इस्तेमाल किय था। आपको बता दें बीजेपी नेता को इस केस में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। आज उन्हें जमानत मिल गई है। बेल मिलने से पहले उनके वकील रविराज पाटिल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आज मजिस्ट्रेट के सामने जमानत याचिका दायर की थी।

इससे पहले बीजेपी विधान परिषद सदस्य रवि ने कांग्रेस के आरोपों को झूठा करार दिया। उन्होंने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना किया। रवि ने कहा ऑडियो और वीडियो की पुष्टि होने दीजिए, उसके बाद मैं बोलूंगा। मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा। उन्होंने कहा मैंने किसी को गाली नहीं दी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें रवि ने पुलिस गिरफ्तारी के समय सड़क पर बैठकर, पुलिस अधिकारियों से सवाल कर रहे हैं, कि क्या तुम मुझे मारने की प्लानिंग कर रहे है? मुझे यहां क्यों लाए हो? आपका इरादा मुझे मारने का है। मुझे घुमाने क्यों ले जाया जा रहा है? खानपुर से लेकर मुझे कहां-कहां ले जाया गया? चोट लगने के तीन घंटे बाद तुमने मुझे प्राथमिक उपचार दिया गया।

इससे पहले कोर्ट में एफआईआर को बेंगलुरु की एमपी-एमएलए अदालत में ट्रांसफर किया गया। जेएमएफसी बेलगाम ने जांच अधिकारी को बेंगलूरू के एमपी-एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट के सामने सीटी रवि को पेश करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने एफआईआर को आज ही बेंगलुरु के क्षेत्राधिकारी मजिस्ट्रेट को भेजने का भी निर्देश दिया।

Created On :   20 Dec 2024 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story