जेएमएम नेता चंपई सोरेन ने सौंपा अपना त्याग पत्र, 30 अग्सत को होंगे भाजपा में शामिल

जेएमएम नेता चंपई सोरेन ने सौंपा अपना त्याग पत्र, 30 अग्सत को होंगे भाजपा में शामिल
  • चंपई सोरेन ने दिया पार्टी से इस्तीफा
  • विधायक और मंत्री पद से भी दिया इस्तिफा
  • 30 अग्सत को होंगे भाजपा में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक और झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार, 28 अगस्त को पार्टी के साथ-साथ अपने विधायक और मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बीते 26 अगस्त को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने मुलाकात की खबर साझा करते हुए बताया था की चंपई सोरेन 30 अग्सत को भाजपा में शामिल होंगे। इसके बाद दिल्ली से वापस रांची लौटते ही चंपई ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। आज उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के अध्यक्ष शिबू सोरेन को अपना त्याग पत्र सौंपा।

जेएमएम के अध्यक्ष शिबू सोरेन को सौंपे अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, "मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान कार्यशैली और नीतियों से विक्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने को विवश हूं। अत्यंत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आप के मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था और जिसके लिए हम लोगों ने जंगलों, पहाड़ों और गांवों की खाक छानी थी, आज पार्टी अपनी उस दिशा से भटक चुकी है।"

चंपई सोरेन ने अपने त्याग पत्र में आगे लिखा, "झामुमो मेरे लिए एक परिवार जैसा रहा और मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम की वजह से मुझे बहुत पीड़ा के साथ ये कठिन निर्णय लेना पड़ा।"

उन्होंने अपने इस्तीफे में यह भी लिखा, "आपके वर्तमान स्वास्थ्य की वजह से, आप सक्रिय राजनीति से दूर हैं और आपके अलावा पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है, जहां हम अपनी मन की पीड़ा को बता सकें। इस वजह से, मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। आपके मार्गदर्शन में, झारखण्ड आंदोलन के दौरान और उसके बाद भी, मुझे जीवन में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है। आप सदैव मेरे मार्गदर्शक बने रहेंगे। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें।"

Created On :   28 Aug 2024 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story