नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के बाद: वक्फ संशोधन बिल पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी मिलाई हां में हां, HAM ने केंद्र सरकार को दिया समर्थन

वक्फ संशोधन बिल पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी मिलाई हां में हां, HAM ने केंद्र सरकार को दिया समर्थन
  • लोकसभा में बुधवार को पेश होगा वक्फ संशोधन बिल
  • नीतीश, चंद्रबाबू नायडू के बाद जीतन राम मांझी का समर्थन
  • बिल का विरोध करने पर विपक्ष दलों पर जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। लोकसभा में बुधवार को पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासत गरमा रही है। बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलवार है। इस बीच एनडीए में भाजपा को अपने समर्थक दलों का साथ मिलता नजर आ रहा है। केंद्र सरकार को एनडीए खेमे से जेडीयू और टीडीपी का समर्थन मिल चुका है। इसके बाद अब एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के चीफ और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी वक्फ संशोधन बिल पर अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे दिया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल 2025 कई राजनैतिक दलों के सपनों को चकनाचूर कर देगा।

वक्फ बिल के समर्थन में जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "जो दल अभी तक वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे थे, उन्हें हमारी सरकार करारा जवाब देने जा रही है। वक्फ संशोधन बिल जिस दिन पास होगा, उस दिन देश के हर मुसलमान कहेगें कि मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है। धन्यवाद पीएम मोदी देश का हर तबका आपके साथ है।"

वक्फ संशोधन विधेयक पर विपक्षी दलों लगातार निशाना साध रहे हैं। इस बिल पर विपक्ष ने असहमति जता दी है। हालांकि, वक्फ बिल के लिए एनडीए सरकार को अपने सहयोगी दल टीडीपी और जेडीयू के समर्थन मिल गया है। इससे सरकार को पारित कराने में बड़ी सफलता मिलेगी।

इंडिया गठबंधन ने बुलाई बैठक

वहीं, वक्फ बिल के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को एकजुटता दिखाई है। उन्होंने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा की है। बता दें, इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह उपस्थित रहे थे। इस संबंध में अगले तीन दिनों के अंदर कांग्रेस व्हिप जारी करेगी। इसके लिए पार्टी ने अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

Created On :   1 April 2025 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story