महाराष्ट्र सियासत: एनसीपी-एसपी की ओर से महाराष्ट्र अध्यक्ष बने रहेंगे जयंत पाटील, पार्टी ने अफवाहों को किया खारिज

एनसीपी-एसपी की ओर से महाराष्ट्र अध्यक्ष बने रहेंगे जयंत पाटील, पार्टी ने अफवाहों को किया खारिज
  • पार्टी ने अफवाहों को किया खारिज
  • एनसीपी-एसपी की ओर से महाराष्ट्र अध्यक्ष बने रहेंगे जयंत पाटील
  • महाराष्ट्र में अभी भी जारी है हार पर मंथन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शरद पवार की पार्टी एनसीपी-एसपी ने महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटील को बदलने की खबर को निराधार बताया गया है। इस पूरे मामले को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण कुंटे का बयान सामने आया है। बीते कई दिनों से चर्चा थी कि जयंत पाटील को स्टेट यूनिट के पद से हटाने की मांग की जा रही है। हालांकि, अब पार्टी ने इन खबरों को निराधार बताया है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी-एसपी के राज्य प्रवक्ता प्रवीण कुंटे ने कहा, ''मीडिया के एक वर्ग में इस तरह की रिपोर्टों का मकसद जयंत पाटील की छवि को खराब करना है।'' बता दें कि, पिछले सप्ताह एनसीपी-एसपी ने बीते साल नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर दो दिवसीय बैठक हुई थी।

पार्टी प्रवक्ता ने रखी अपनी बात

इस बैठक में पार्टी प्रमुख शरद पवार, कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील शामिल हुए थे। प्रवीण कुंटे ने कहा, ''बैठक के बाद कई मीडिया आउटलेट्स ने पार्टी की बैठक में जयंत पाटील को उनके पद से हटाने की मांग के बारे में आधारहीन खबरें चलाईं। पार्टी के दो या तीन पदाधिकारियों को छोड़कर किसी ने भी इस मुद्दे को टच तक नहीं किया।" एनसीपी-एसपी प्रवक्ता प्रवीण कुंटे ने कहा, ''मीडिया के माध्यम से कोई जानबूझकर जयंत पाटील की वफादार छवि को खराब करने की कोशिश कर रहा है। एनसीपी (SP) ऐसी भ्रामक खबरों की निंदा करती है।''

चुनाव में एमवीए का हुआ था बुरा हाल

बता दें कि, पिछले साल नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने राज्य की कुल 288 सीटों में से 90 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जिसमें पार्टी को केवल 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की ओर से कांग्रेस को 16 और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी को 20 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, महायुति की ओर से बीजेपी, एनसीपी, शिवसेना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सत्ता में दोबारा वापसी की।

Created On :   13 Jan 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story