ट्रैक्टर पर चढ़कर सड़ी फसल लेकर उत्तराखंड विधानसभा पहुंचे निर्दलीय विधायक उमेश कुमार

ट्रैक्टर पर चढ़कर सड़ी फसल लेकर उत्तराखंड विधानसभा पहुंचे निर्दलीय विधायक उमेश कुमार
  • उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है
  • निर्दलीय विधायक उमेश कुमार एक अलग ही अंदाज में आज विधानसभा पहुंचे
  • उन्होंने किसानों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार एक अलग ही अंदाज में आज विधानसभा पहुंचे। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ट्रैक्टर लेकर विधानसभा पहुंचे।

इतना ही नहीं खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ट्रैक्टर पर सवार होकर सड़ी फसल लेकर विधानसभा पहुंच गए। ट्रैक्टर को विधानसभा के प्रवेश गेट पर ही रोक दिया गया और सुरक्षाकर्मी बड़ी संख्या में गेट की दूसरी तरफ पहुंच गए। इस बीच निर्दलीय विधायक और अधिकारियों के बीच आपस में तीखी बहस भी हुई। उमेश कुमार ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने किसानों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Sept 2023 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story