राजधानी पटना में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और माननीयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दिनभर का रहा यह घटनाक्रम, एक नेता की गई जान

राजधानी पटना में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और माननीयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दिनभर का रहा यह घटनाक्रम, एक नेता की गई जान
राजधानी पटना में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठीचार्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजनीति में गुरुवार को हंगामा देखने को मिला। सड़क पर बीजेपी के 'माननीय' नेताओं से लेकर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई। लाठीचार्ज के दौरान विधायक हो या फिर नेता या कार्यकर्ता पुलिस किसी को नहीं बख्शी। पुलिस के सामने जो कोई आया उसकी जमकर पिटाई हुई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत हो गई। विजय सिंह जहानाबाद के कल्पा के रहने वाले थे।

इस मार्च का नेतृत्व बिहार के नवनिर्वाचित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कर रहे थे। साथ ही, मार्च में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और हजारो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मार्च में कई महिलाएं भी शामिल थीं। बीजेपी की मांग की थी कि शिक्षक बहाली की नई नियमावली को बिहार सरकार वापस ले। साथ ही पार्टी की मांग थी कि नीतीश सरकार 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर भी जवाब दे।

बीजेपी कार्यकर्ताओं और माननीयों पर चले लाठी-डंडे

गुरुवार दोपहर को राजधानी पटना के गांधी मैदान से बीजेपी कार्यकर्ता अपने माननीय नेता के साथ विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन डाकबंगला के पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। यहां पुलिस ने पहले प्रदर्शन कर रहे नेताओं पर आंसू गैस के गोले दागे। लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर भीड़ खदेड़ने की कोशिश की। इससे भी जब बात नहीं बनी तो पुलिस और सेना के जवानों में मिलकर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की पिटाई कर दी। इसके अलावा बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित कई और नेताओं को पुलिस ने लाठियां चटकाईं। इसके बाद बिहार की सियासत केंद्र तक पहुंच गई। सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया।

हमारे कार्यकर्ता न कभी झुके हैं न झुकेंगे- शाहनवाज हुसैन

इस मसले पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे एक कार्यकर्ता की हत्या हुई है। कई कार्यकर्ताओं के सिर फट गए हैं। हमारे कार्यकर्ता न कभी झुके हैं न झुकेंगे। हमारी लड़ाई जारी रहेगी। ऊपर से जान बूझकर आदेश मिला था कि बीजेपी नेताओं को भूत बनाकर मारना। शाहनवाज ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाठीचार्ज के लिए बिहार सरकार की ओर से आदेश मिला था। कार्यकर्ताओं, सांसदों और विधायकों को पीटा गया। वे घायल हुए हैं। सरकार रोजगार दे नहीं रही है बल्कि लोगों बेरोजगार करने का काम कर रही है।

मामले पर बीजेपी का पक्ष लेते हुए एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि सत्ता के अहंकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी चूर हो गए हैं। पुलिस ने बिहारियों के हक और अधिकार के लिए लड़ रहे बीजेपी के निहत्थे कार्यकर्ता की जान ले ली। मुख्यमंत्री जी बताएं कि इन कार्यकर्ताओं का क्या कसूर है? इससे पता चलता है कि बिहार में अघोषित आपातकाल चल रहा है।

मामले को गर्माता देख जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने मोर्चा संभाला। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि लाठीचार्ज, वाटर कैनन, आंसू गैस से बीजेपी डर गई। आरएसएस में तो लाठीचार्ज की ट्रेनिंग मिलती है। ऐसे में अगर प्रतिबंधित क्षेत्र में बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता मार्च निकालेंगे, प्रदर्शन करेंगे तो ऐसा ही होगा। वहीं, इस मामले को लेकर आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता चुनाव में अपना टिकट कंफर्म करने के लिए जानबूझकर पीट रहे हैं।

बौखलाहट का नतीजा- जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है। महागठबंधन सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है। जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गए हैं।

भाजपा 2 करोड़ रोजगार का हिसाब दें- तेजस्वी यादव

मामले पर सफाई देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जितने भी शिक्षक नेता हैं उनसे बात की जाएगी। जो लोग 10 लाख रोज़गार मांग रहे हैं वह बताएं कि देश में ऐसा कौन सा राज्य है जहां 3 लाख से अधिक सरकारी नौकरी का विज्ञापन निकाला गया हो। हम अपने शासनकाल में 10 लाख पूरा करे लेंगे, लेकिन वे (भाजपा) 2 करोड़ का हिसाब दें। यहां 18 साल तक सरकार में कौन था? महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नौकरी निकाली गई।

एकदम शांतिपूर्ण प्रदर्शन था- सुशील मोदी

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, "एकदम शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, बड़ी संख्या में महिलाएं थीं...कोई तोड़फोड़ नहीं, कोई पथराव नहीं इसके बावजूद जानबूझकर लाठीचार्ज किया गया है। ये सब नीतीश कुमार के इशारे पर हुआ है। इस पर हम सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह पर लड़ेंगे।"

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कल हम राज्यपाल के पास जाएंगे और राज्यसभा मार्च करेंगे। इन भ्रष्टाचारियों को एक भी दिन सरकार में रहने का अधिकार नहीं है। इन्होंने शिक्षकों के साथ भी लाठीचार्ज की और उनकी आवाज़ को दबाने का काम किया। 10 लाख रोज़गार देने के सवाल पर यह लोग बौखलाकर लाठी बरसाते हैं। हम राज्यपाल जी से इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की अपील करेंगे।

Created On :   13 July 2023 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story