बिहार: चुनाव परिणाम का असर, जदयू सांसद ने कहा, 'मोदी है तो मुमकिन है' पर जनता ने लगाई मुहर
- मप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
- इस चुनाव परिणाम का 'साइड इफेक्ट' भी दिखने लगा है
डिजिटल डेस्क, पटना। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में भाजपा के स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इस चुनाव परिणाम का 'साइड इफेक्ट' भी दिखने लगा है।
चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। पिंटू ने सोमवार को कहा कि जिन चार राज्यों के चुनाव परिणाम आए, उसमें तीन राज्यों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो नारा दिया था 'मोदी है तो मुमकिन है', 'मोदी है तो गारंटी है' उस पर जनता ने मुहर लगाई है। चुनाव के नतीजे ने यह बता दिया है कि मोदी पर जनता को भरोसा है, तभी तीन राज्यों में भाजपा को बहुमत मिला और इससे यह साबित होता है कि जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है।
जदयू सांसद के इस बयान के बाद पार्टी में घमासान शुरू हो गया। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने पिंटू से इस्तीफा की मांग कर दी। नीरज ने कहा कि अगर सांसद को 'मोदी है तो मुमकिन' लग रहा है तो इस्तीफा दीजिए और बाहर आ जाइए। सांसद ने जदयू के नाम पर वोट लिया था, इसलिए अब समय कम ही बचा है, इस्तीफा दीजिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2023 11:27 PM IST