बड़ा बयान: '20-30 सीट और आती तो सरकार बना लेते...', पार्टी नेताओं के साथ बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कही बड़ी बात

- बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कही बड़ी बात
- कहा- '20-30 सीट और आती तो सरकार बना लेते...'
- कहा- संविधान पर व्यवस्थित हमले को रोक सकते थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को राज्य चुनाव जीतने के लिए रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने राज्य चुनाव के लिए पहले से ही रणनीति बनाकर जिला इकाई प्रमुखों को काम करने की सलाह करने दी है। उन्होंने कहा कि संगठन की विचारधारा मजबूत है, लेकिन सत्ता के बिना इसे लागू नहीं किया जा सकता है।
खरगे ने जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) के अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियों ने भाजपा और उसके सहयोगियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ी, जिससे बीजेपी को 240 सीट तक सीमित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को 20-30 सीट और मिल जाती तो एक वैकल्पिक सरकार बन जाती। डीसीसी अध्यक्षों की बैठक तीन दिनों में अलग-अलग चरण में हो रही है। आज की बैठक में 13 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के डीसीसी प्रमुख शामिल हुए।
जानें खरगे ने क्या कहा?
कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में डीसीसी प्रमुखों से खरगे ने कहा- हमारे ‘संविधान बचाओ’ अभियान ने संविधान को बदलने की बीजेपी-आरएसएस की गुप्त मंशा को उजागर कर दिया है। आज, बीजेपी के पास बहुमत नहीं है और वह दो घटक दलों पर निर्भर है। एक प्रधानमंत्री ने अहंकारपूर्वक दावा किया था कि वह 400 सीट जीतेंगे, लेकिन उन्हें हमने एक बड़ा झटका दिया।
खरगे ने कहा- कांग्रेस पार्टी ने लगभग 100 सीट हासिल कीं। अगर हमने अधिक मेहनत की होती, तो हम 20-30 सीट और हासिल कर सकते थे। इतनी सीट हासिल करने से देश में वैकल्पिक सरकार बन सकती थी। अगर हमने यह कर लिया होता, तो हम अपने स्वतंत्र संस्थानों, लोकतंत्र और संविधान पर व्यवस्थित हमले को रोक सकते थे।
Created On :   27 March 2025 10:31 PM IST