Haryana Nikay Chunav 2025: क्या हरियाणा में बनेगी ट्रिपल इंजन सरकार? चुनाव से पहले सीएम नायब सिंह सैनी की बड़ी भविष्यवाणी

क्या हरियाणा में बनेगी ट्रिपल इंजन सरकार? चुनाव से पहले सीएम नायब सिंह सैनी की बड़ी भविष्यवाणी
  • निकाय चुनाव से पहले सीएम का बड़ा दावा
  • 2 चरण में होंगी वोटिंग
  • 12 मार्च को होगा नतीजों का एलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार (25 फरवरी) को बड़ा दावा किया है। सीएम आज पानीपत में थे। यहां उन्होंने बीजेपी की मेयर उम्मीदवार कोमल सैनी के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार बनेगी। सीएम सैनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे पार्षद पद के प्रत्याशी और मेयर पद की प्रत्याशी के लिए भारी संख्या में लोग नामांकन कार्यक्रम में आए। भाजपा के प्रति लोगों का यह विश्वास दिखाता है कि प्रदेश में भाजपा की 'ट्रिपल इंजन की सरकार' बन रही है।

आपको बता दें कि, हरियाणा में 2 फेज में शहरी निकाय चुनाव होने हैं। 8 नगर निगमों, 4 नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के अलावा अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में मेयर के उप चुनाव के लिए 2 मार्च को वोटिंग होनी है। वहीं, सेकंड फेज में पानीपत नगर निगम के लिए मतदान होने हैं जो कि 9 मार्च को होंगे। नतीजों का एलान 12 मार्च को होगा।

सीएम सैनी का दावा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा कि भाजपा की मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी के नामांकन रोड शो में पूरा पानीपत उमड़ पड़ा है। आज कोमल सैनी के समर्थन में रोड शो कर उनका नामांकन दाखिल करवाया। जनता का यह उत्साह प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार और भाजपा में लोगों की आशा और विश्वास को साफ दिखा रहा है। जन-जन ने प्रदेश में भाजपा की 'ट्रिपल इंजन सरकार' बनाने का मन बना लिया है।

हरियाणा में 'ट्रिपल इंजन सरकार'

बीजेपी नेता और हरियाणा सीएन ने दावा किया कि पानीपत की जनता का जोश और उत्साह भाजपा की प्रचंड विजय का स्पष्ट संकेत है। इतनी बड़ी संख्या में आपकी यह उपस्थिति प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार के प्रति आपके विश्वास और समर्थन को दर्शाती है। सभी स्थानीय निकाय चुनाव के हमारे प्रतिनिधि लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करेंगे जिससे सरकार की योजनाएं और प्रभावी ढंग से लागू होंगी। भाजपा की 'ट्रिपल इंजन सरकार' बनते ही संकल्प पत्र के सभी 21 संकल्पों को पूरा करने की गारंटी मेरी है।

Created On :   25 Feb 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story