राज्यसभा उपचुनाव: लोकसभा चुनाव के नतीजों से खुश विपक्षी दल की उच्च सदन में कम होगी ताकत, 10 सीटों पर होगा उपचुनाव

लोकसभा चुनाव के नतीजों से खुश विपक्षी दल की उच्च सदन में कम होगी ताकत, 10 सीटों पर होगा उपचुनाव
  • हरियाणा में हो सकता है खेल
  • कांग्रेस के वेणुगोपाल और हुड्डा को लोकसभा चुनाव में मिली जीत
  • हरियाणा और राजस्थान में बीजेपी के पास बहुमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद से राज्यसभा उपचुनाव की बारी है।राज्यसभा सचिवालय ने उच्च सदन की खाली हुई 10 सीटों पर उपचुनाव कराने का ऐलान करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। लोकसभा चुनाव के नतीजों से खुश कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक को राज्यसभा में झटका लगने वाला है। क्योंकि राज्यसभा उपचुनाव में शामिल सभी सीटें बीजेपी और एनडीए गठंबधन को मिलने की उम्मीद है। यानि उच्च सदन में एनडीए मजबूत होने वाला है, जबकि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस की ताकत घट सकती है।

आपको बता दें जिन राज्यों में राज्यसभा उपचुनाव होने वाले हैं, मौजूदा समय में उस प्रदेश में बीजेपी -एनडीए की सरकार है। इस वजह से कांग्रेस को राज्यसभा की दो सीटों का नुकसान होगा। कांग्रेस के दो राज्यसभा सांसदों केसी वेणुगोपाल और दीपेंद्र हुड्डा को लोकसभा चुनाव में जीत मिली है। वेणुगोपाल राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं, जबकि हुड्डा हरियाणा से ऊपरी सदन के सदस्य हैं। अभी हरियाणा और राजस्थान में बीजेपी के पास बहुमत है। राज्यसभा उपचुनाव में सारी सीटें बीजेपी-एनडीए गठबंधन के पास जाने वाली हैं।

आपको बता दें राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुई हैं, जिनमें बिहार, महाराष्ट्र और असम से दो-दो सीटें खाली हुई हैं, जबकि राजस्थान, त्रिपुरा, हरियाणा और मध्य प्रदेश से एक-एक सीट खाली है।खाली हुई सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। दो सीटें कांग्रेस के पास हैं, जबकि एक सीट आरजेडी के खाते में है। राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के खाते वाली दो सीटों पर भी जीत मिलने वाली है। कांग्रेस की दो सीटें हरियाणा और राजस्थान से हैं। जहां अभी बीजेपी की बहुमत के साथ सरकार है।

हालांकि हरियाणा में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव में कुछ भी हो सकता है, यदि कांग्रेस यहां उम्मीदवार बनाती है तो कांग्रेस जेजेपी के साथ मिलकर खेला कर सकती है। इसके पीछे की वजह चुनाव से ठीक पहले ही जेजेपी एनडीए ब्लॉक से अलग हो गई थी। इन राज्यों के अलावा सहयोगी दलों के साथ बिहार,महाराष्ट्र और असम में भी बीजेपी सरकार में शामिल है। मध्य प्रदेश में बीजेपी के पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। त्रिपुरा में भी बीजेपी की ही सरकार है। बिहार की दो सीटों में से एक सीट एनडीए और एक इंडिया गठबंधन को मिल सकती है। फिर भी बीजेपी के खाते में 10 में से 9 सीटें आने का अनुमान है। यानि उच्च सदन में विपक्षी दल कमजोर होगा। जबकि सत्तारूढ़ दल मजबूत स्थिति में आएगा।

Created On :   13 Jun 2024 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story